कुरडेग:कुरडेग थाना क्षेत्र के आंवराजोर के पास शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दादी और पोते की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 6 वर्षीय अंश बड़ाईक, पिता संजित बड़ाईक, तथा 55 वर्षीय निर्मला देवी, पति स्व. करमा बड़ाईक, निवासी आंवराजोर भेलवांटोली के रूप में हुई।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार लगभग 3 बजे निर्मला देवी अपने पोते अंश और गांव के अन्य लोगों के साथ बैल चराने निकली थीं। इसी दौरान आशंका जताई जा रही है कि अंश का पैर तालाब किनारे फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में गिरकर डूबने लगा। पोते को डूबता देख दादी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गईं, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गईं।साथ में मौजूद अन्य ग्रामीणों ने दोनों को आसपास नहीं देखने पर गांव में सूचना दी। बाद में तालाब में खोजबीन की गई, जहां दोनों के शव पानी में मिले। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।थाना प्रभारी संतोष राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
