शंख नदी छठ घाट पहुंचे विधायक भूषण बाड़ा, व्रतियों को छठ पूजा की दी बधाई

सिमडेगा
छठ महापर्व के मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा अपनी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ शंख नदी छठ घाट पहुंचे। साथ ही सभी छठ व्रतियों को छठ महापर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर आप सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ण करे। मौके पर विधायक ने कमेटी के लोगों से भी मुलाकात की। साथ ही हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह,विधायक प्रतिनिधि सह पीसीसी डेलीगेट प्रदीप केशरी,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन,शशि गुड़िया,जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज,नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन, सोनू नायक, मो.अरमान, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा आदि भी उपस्थित होकर छठ पूजा की सभी छठ व्रतियों को बधाई दी।

विधायक भूषण बाड़ा ने प्रिंस चौक स्थित पूजा पंडाल पहुंच भगवान भास्कर से मांगी जिले के लिए अमन, चैन और खुशहाली
विधायक भूषण बाड़ा छठ महापर्व के मौके पर प्रिंस चौक स्थित पूजा पंडाल पहुंचे। जहां भगवान भास्कर की प्रतिमा के समक्ष शीश झुकाते हुए जिले के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। वहीं विधायक ने ठेकुआ महाप्रसाद भी ग्रहण किया। इसके बाद छठ व्रतियों से मिलते हुए उनका आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने लोगों को छठ महापर्व की बधाई दी। साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व जिले में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होने पर सभी छठ पूजा समिति एवं श्रद्धालुओं को बधाई दी। मौके पर राज्य सभा संसद प्रतिनिधि शिशिर मिंज, शशि गुड़िया आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment