बानो -हटिया -राउरकेला रेलखंड के कनारोवाँ स्टेशन के नार्थ केबिन के पास हटिया जयनगर एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी बानो थाना व आरपीएफ रेलवे पुलिस बानो को जानकारी दे दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक पेंट्रीकार स्टाफ है। घटना के संबंध में बताया गया कि हटिया जयनगर एक्सप्रेस से अचानक युवक गिरा और उसके माथे सहित का हिस्सों में चोट लगी जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को हुई जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
