विहिप सिमडेगा की मासिक बैठक हुई संपन्न,धर्म रक्षा निधि संकलन हेतु की गई चर्चा

सिमडेगा:विश्व हिंदू परिषद जिला समिति सिमडेगा की मासिक बैठक विहिप कार्यालय बीरू भवन में जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई ।बैठक में विगत कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं प्रांत कार्यसमिति की बैठक विगत दिनों में हुई जिसमें आगामी कई योजनाओं को लेकर कई अहम फैसले लिए गए थे उन योजनाओं को धरातल में उतारने हेतु जिला बैठक में कई अहम फैसले लिए गए ।जिसमें विशेसतः विश्व हिंदू परिषद की एक महत्वपूर्ण योजना धर्म रक्षा निधि है जो सलाना संकलन कर केंद्र में भेजा जाता है यही निधि है जिससे सालाना संगठन का कार्य चलता है, संगठन का सेवा कार्य अविरल चलता रहे इस हेतु धर्म रक्षा निधि कार्य प्रखण्ड स्तर तक चले  और जिला इस पर अव्वल आए बैठक में ग्राम स्तर संगठन बने और संगठन से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े हिंदू समाज हर क्षेत्र में मजबूत’ साथ खड़ा हो इसके लिए बल दिया गया ।विहिप के जितने भी विंग है सभी का विस्तार ग्राम स्तर तक हो अपने क्षेत्र के जितने भी मठ मंदिर सरना स्थल देख रेख समय समय हो एवं पूजापाठ सामुहीक रूप से हो।    बैठक विहिप जिला अध्यक्ष  कौशलराज सिंह देव सभी दायीत्वान अधिकारी को अहवान करते हुए कहा हम सभी को मिलकर सगठंनात्मक ढांचे को मजबुत कर सेवा कार्य को आगे बढाना है और वनवासि ,ग्रामवासीयों सभी विषयों में जागरूक करना है ।बैठक में सभी प्रखण्ड से प्रखंडस्तरीय अधिकारी अध्यक्ष ,मंत्री बजरंग दल संयोजक आदि उपस्थित हुए  उन्होनें अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई और समस्याओं को सुलझाने  हेतु विचार विमर्श की गई ।सगठंन की मजबूती के लिए ग्राम स्तर तक सत्संग कर्यक्रम करने हेतु निर्णय लिया गया एवं युवाओं और माता, बहनों को सगठंन में ज्यादा से ज्यादा जोडने के लिए बल दिया गया इस अवसर पर जिला समिति के अधिकारी एवं प्रखण्ड से आये दायित्वान अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment