सिमडेगा उपायुक्त की अध्यक्षता में फाइलेरिया बीमारी रोकथाम हेतु हुई बैठक

सिमडेगा:उपायुक्त  अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया बीमारी से आम-जन की सुरक्षा के लिए शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आइ.डी.ए. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बतलाया गया। 

उपायुक्त ने जिले को फाइलेरिया बीमारी से मुक्त जिला बनाने की दिशा में सभी विभाग को सामन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही फाइलेरिया बीमारी से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया।मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों , डॉक्टर सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment