सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव के दिशा-निर्देश में शनिवार को मतदाता जागरूकता हेतु पांच थीम के प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एसएस प्लस टु हाई स्कूल के सभाकक्ष में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ि जो भविष्य के कर्म दाता है, उन्हे मताधिकार के प्रति परिपूर्ण जानकार हो। भारत देश में लोकतंत्र की शक्ति मतदान का प्रयोग शतप्रतिशत हो, विद्यालय के परवेश में छात्र-छात्राएं मताधिकार के अधिकारों के प्रति सजग हो, 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदाता प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान केन्द्र तक मतदाता को पहुंचने में परेशानी न हो, इस हेतु बेहतर सुविधा सहित मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था एवं दिव्यांगजन के लिए वाहन एवं सहारे की सुविधा भी मत के प्रयोग के लिये दी जाती है। मत का प्रयोग अपने विवेक एवं बिना भेद-भाव का करना है। किसी के बहकावे में न आयें। विद्यालय के छात्र-छात्रों को निर्वाचन कार्य के विभिन्न प्रणाली के बारे में बताया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिन्स गोडविन कुजूर ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर माई वोट इज माई फ्यूचर – पावर ऑफ वन वोट.. थीम के साथ 5 प्रतियोगिता यथा क्विज, विडियो मेकिंग कोन्टेस्ट, पोस्टर डिजाईनिंग प्रतियोगिता, गाना एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। पाँचों प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों द्वारा भाग लिया जा सकता है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। 15 मार्च 2022 तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। स्वीप वेबसाईट एवं प्रतियोगिता संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में भाग लेने की बात कही साथ हीं मत के प्रति जागरूक मतदाता बनने को कहा।
