उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा से जिले के पत्रकारगन ने मुलाकात की। उपायुक्त को पुष्पगुच्छ देते हुये पत्रकार संघ की ओर जिले में स्वागत किया। उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले के विकास की दिशा में कदम से कदम आगे चलेंगे। उपायुक्त ने कहा पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी है, सकारात्मक इच्छा शक्ति के साथ जिले के विकास में योगदान होगा। इस क्रम में जिले के वस्तु-स्थिति से संबंधित कई जानकारी पत्रकारों ने उपायुक्त को दी। वरिष्ठ पत्रकार स्व. आमिर हाशमी की याद में आजाद बस्ती में सर्कल नाईट क्रिकेट टुर्नामेंट 2022 का आयोजन किया गया है, आज समापन के दिन प्रतियोगिता में आगमन के प्रस्ताव को उपायुक्त के समक्ष रखा गया, उपायुक्त ने प्रतियोगिता में भाग लेने का स्वीकारा।

Very good article. I will be going through some of these issues as well..