बानो:-लचरागढ़ ब्राह्मण टोली स्थित शिव मंदिर में कलश यात्रा के साथ दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुक्रवार को प्रारंभ हो गया जहां पर 101 महिलाओं ने कलश लेकर भोलेनाथ और जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरा माहौल भक्तिमय में परिवर्तन हो गया ।कलश यात्रा की शुरुआत मेन रोड होते हुए लचडागढ देवनदी पहुँची जहां लचडागढ के नवयुवकों के द्वारा ठंडा पानी एवं शर्बत की व्यवस्था की गई थी।वहीं पुरोहित भरथू द्विवेदी ने विधिवत् पूजा अर्चना करने के बाद कलश में जल लेकर बाबा भोलेनाथ की जय सहित जय श्रीराम की जयकारे करते हुए लचडागढबाजार टांड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे हनुमान मंदिर में परिक्रमा कर आशीर्वाद लेने के पश्चात बाजार डांट शिवमंदिर रोड होते हुए ब्राह्मण टोली स्थित शिव मंदिर पंहुच कर बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया।बाबा मंदिर के पूजारी भरथू दिवेदी एवं रवि पंडा ने बताया कि दो दिवसीय अखण्ड हरि कीर्तन यज्ञ 26 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी ,प्रथम दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया वहीं शनिवार प्रात 6 बजे सुबह नामकरण सह अखंड हरि कीर्तन यज्ञ शुरू आरंभ जाएगा एवं सोमवार सुबह 6 बजे नामकरण समाप्ति होगी जहा पर पूर्णाहुति नगर भ्रमण ,एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।मौके पर कलाश यात्रा में रवि बीसी, भरथू द्विवेदी प्रदीप महाराज, यज्ञ सहयोगी- गाजी साहु, गोपाल भगत, राजेश अग्रवाल,अंकित अग्रवाल, राणा प्रताप साहू, बिजय साहू, अंकित साहू, टोनी, अजय साहू, गबरू महाराज,रिंकू ,रूपेश गोलू साहू पवन शर्मा ,आदि लोग उपस्थित थे।
