धूमधाम से साहुबेड़ा मिशन में मनाया गया ख्रिस्त जयंती

बानो :प्रखण्ड के आर सी मिशन सहुबेड़ा के बोकामारा यूनिट में हर्षोल्लास ख्रीस्त जयंती वर्षगांठ मनाया गया ।इस अवसर पर फादर बिमल जोजो के द्वारा ख्रीस्त जयंती जुबिली वर्ष यादगरी का पवित्र मिस्सा समारोह सम्पन्न किया गया। फादर बिमल जोजो ने कहा कि येसु मसीह 2000 वर्ष पूर्व हमारे इस संसार में आये।हम इसी अगुवाई में ख्रीस्त विश्वासी ईश्वर की प्रेम में आगे बढ़ाते जाएं।इस अवसर पर हर मसीही को चाहिए ईश्वर से प्रेम करे ।प्रभुईसा मसीह केबताए बातो को मनन करें।अपने पड़ोसी से प्रेम करें ।इस अवसर महिला मण्डली द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से फादर भीतुस जीवन केरकेट्टा मुखिया सुसाना जड़िया ,भिनसेन्ट कंडुलना, दोमाणिक किड़ो, सुशील कंडुलना, अनिल केरकेट्टा, प्रदीप लुगुन ,संगीता सरोजिनी सुरीन ,कामिल डांग आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment