सिमडेगा-भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा की बैठक जिला कार्यालय में गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हैं उपाध्यक्ष मनोज साय ने कहा कि निकाय चुनाव एवं आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य हो रहा है, सभी स्तर के भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा नए एवं छुटे हुए मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करें,साथ ही किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महामंत्री दीपक पुरी ने कहा की मंडल अध्यक्ष एवं मंडल पदाधिकारियों को इस कार्य में महती भूमिका निभानी पड़ेगी, बूथ स्तर तक ज्यादा से ज्यादा नए मतदाता जोड़ें इस पर फोकस करना है जिन लोगों का उम्र 2023 में 18 वर्ष होगा उनका भी नाम अभी ही जुड़ेगा।मौके पर ये भी चर्चा हुई कि जल्द ही भाजपा कार्यालय में सप्ताह के 6 दिन कोई ना कोई जिला के पदाधिकारी जिला कार्यालय में बैठेंगे जिससे कार्यकर्ताओं को संगठन तक अपनी बात पहुंचाने में सहूलियत हो।

मौके पर महामंत्री मोतीलाल सिंह उपाध्यक्ष प्रणव कुमार व सतीश पांडेय कोषाध्यक्ष ,,अनुप प्रसाद ,सुजान मुंडा राकेश रविकांत ,बसंत माझी, रामविलास बड़ाईक, गजानंद बेसरा, देवकी नंदन साय ,मानकीलाल, अशोक रजक ,कृष्णा कोटवार घनश्याम सिंह, प्रदीप जायसवाल, महेश साहू ,कैलाश मेहर ,सत्यनारायण प्रसाद ,घनश्याम केसरी ,वीरेंद्र पंडा, सतीश प्रसाद ,शकुंतला देवी, पिंकी प्रसाद ,रुणि कुमारी ,भगवती देवी अशोक इंदवार, दशरथ लोहरा, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
