सिमडेगा: सिमडेगा शहरी क्षेत्र के प्रिंस चौक के निकट इलाहाबाद बैंक के ऊपरी मंजिल पर स्थित सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन में एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी के लिए न्यू बैच 15 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहीं हैं। संस्थान के संचालक बिपुल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि सिमडेगा जिला के विद्यार्थियों को भी अपने शहर में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कराई जा सके। एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए नामांकन जारी हैं इच्छुक विद्यार्थी संस्थान के कार्यालय से नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
