सिमडेगा:क्रिसमस शोभा यात्रा के लिए एक बैठक दिलीप तिर्की की अगवाई में आहूत की गई जिसमे कार्निवाल को सफल बनाने के लिए कई तैयारियों पर चर्चा की गई। जिसमे यह निर्णय लिया गया की दिनांक 20 दिसंबर को यह शोभा यात्रा 10:30 सुबह से निकलेगी जो की अलबर्ट एक्का स्टेडियम से पुरे मेन रोड होते हूए वापस स्टेडियम लौटेगी। जिसके मुख्य आकर्षण लाइव क्रिसमस कैरोल होगा। साथ ही चरनी की झांकी भी होगी। दिलीप ने यह भी बताया की पिछली वर्ष की भांति इस बार के आयोजन को भी आपार सफलता के साथ करना है। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में ” रेवरन फादर अजीत कुमार खेस एस.जे( प्रोविंशियल रांची प्रोविन्स) होंगे। बैठक में उपस्थित लोगो ने अपने छोटी-छोटी जिमेदरियों के साथ 19 दिसंबर की अंतिम तैयारी में उपस्थित होने का निर्णय लिया गया। कमिटी बैठक में ईगनेस तिर्की, इस्माइल केरकेट्टा,एमानुएल कुजूर,कुलदीप मिंज,जयंत मिंज,बिलचूस बड़ा, पतरस एक्का,अनिल खेस, गाब्रीएल लकड़ा, विशाल तिर्की, जॉनसन मिंज,मुकुल बरला,विकास कंडुलना अदि भी उपस्थित रहे।
