January 15, 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Stories

गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को किया जागरूकसिमडेगा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सिमडेगा के सौजन्य से चक्रीय विकास संस्थान सिमडेगा  द्वारा नागपुरी लोक गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिमडेगा प्रखंड में टैंसेरा पंचायत के बानबीरा बाजार टाड़, जोगबहार पंचायत में गुदड़ी बाजार,सिमडेगा बाजार  और कुरडेग प्रखण्ड के  गाड़िया जोर पंचायत में सांवा गांव, हेठमा पंचायत के हेठमा भंडार टोली  में बाजार टाड़  में बाल विवाह, मानव तस्करी, डायन कुप्रथा,बाल मजदूरी , दहेज प्रथा, पलायन की समस्या, सड़क सुरक्षा, मतदाता  जागरूकता,कुपोषण सर्प दंश,नशा खोरी  जैसी समस्याओं के प्रति  जागरूक अभियान चलाया गया। मौके पर चक्रीय विकास संस्थान सिमडेगा के निदेशक सत्यव्रत ठाकुर ने लोगों से मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मतदान हम सभों का अधिकार है जिससे वंचित नहीं होना है।उन्होंने कहा पहले मतदान फिर जलपान,अपने मत को रुपया पैसा और दारू हड़िया में नहीं बेचने की बात कही। मौके पर कलाकार खिलेश्वर सिंह,बिमला देवी द्वारा एक से बढ़ कर एक शिक्षा,नशा खोरी,सड़क सुरक्षा पर आधारित गीत गाकर जागरूक किया।कलाकारों में  मुख्य रूप से रीना कुमारी,सीमा कुमारी,फिलोमिना,सोनू बड़ाईक, भीम प्रसाद सहित अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई।

Translate »
error: Content is protected !!