सिमडेगा:- सिमडेगा महिला थाना की पुलिस के द्वारा शादी की झांसा देकर यौन शोषण करने वाले एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गिरफ्तार आरोपी गुमला जिला के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजवाल निवासी आमुस बखला के रूप में हुई। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ललिता सोरेन ने बताया कि विगत तीन-चार वर्षों से मुख्य सेल थाना क्षेत्र अंतर्गत तामड़ा पंचायत की एक लड़की के साथ युवक के द्वारा शादी की झांसा देकर यौन शोषण करता रहा ।इस बीच युवती के द्वारा दबाव बनाया गया और बात गुमला थाना पहुंची जहां पर सुलहनामा के आधार पर मामले को शांत कराया गया। लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद युवक द्वारा किसी और लड़की के साथ सगाई कर ली।जिसकी सूचना लड़की को हुई और उसने तत्काल सिमडेगा महिला थाना में युवक के खिलाफ शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद महिला थाना में युवक के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ और युवक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
