सिमडेगा:-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा सिमडेगा में कक्षा अरुण तथा कक्षा उदय के छात्र छात्रों के अभिभावकों की एक आवश्यक बैठक आहूत हुई।छात्र छात्रों के शैक्षणिक,बौद्धिक तथा मानसिक विकास के निमित्त हुए इस बैठक में छात्र छात्रों के विकास के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया।बैठक की अध्यक्षता सीता कुमारी तथा माधुरी देवी ने किया।इस बैठक में प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने कहा कि छात्र छात्रों के विकास के लिए आचार्य-आचार्या के साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी के सामूहिक प्रयास से ही शिशु का अपेक्षित विकास संभव है।उन्होंने अभिभावकों से कहा के वे छात्र छात्रों को घर पर भी पूरा समय दें तथा उनके प्रतिदिन के दिनचर्या पर उचित रूप से ध्यान दें और विद्यालय द्वारा सिखाए गए संस्कार पक्ष को मजबूती के साथ घर पर पालन कराना सुनिश्चित करें।

इस पर भी जोर दिया गया कि प्रातः काल बच्चे उठकर प्रणाम करें क्योंकि प्रणाम करने से आयु, विद्या, यश और बल, इन चार चीजों में वृद्धि होती है।इस अवसर पर हेठमा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने भी शिशुओं के विकास तथा विद्यालय के विकास के विषय में चर्चा करते हुए उपस्थित अभिभावकों को अपना संदेश दिया।बैठक के दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रही सीता कुमारी तथा माधुरी देवी ने भी संबोधित किया। बैठक में आचार्या गीता कुमारी, मुदित टोप्पो, सुलोचना कुमारी, तथा गौरी देवी उपस्थित थे।
