बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में आजीविका संसाधन केंद्र का किया गया उदघाट्न

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में आजीविका संसाधन केंद्र का फीता काटकर किया गया उदघाट्न । इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज ने बताया कि आजीविका मिशन में रोजगार चलाने के लिए महिलाएं जुड़ी है । अपनी जीविका चलाने के लिए पशुपालन के तहत बकरी पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन आदि किया जायेगा । जिसका सभी सामग्री यहीं से उपलब्ध कराया जायेगा । इसी तरह से कृषि कार्य के लिए उन्नत किस्म के खाद- बीज आदि भी यहीं से उपलब्ध होगा । डी0पी0एम0 मनीषा मालिनी साँचा ने कहा कि जरूरत की सारी चीजें संसाधन केंद्र से उपलब्ध कराया जायेगा । कहीं इधर -उधर भटकने की जरूरत नही है । अशोक बिजय मिंज ने कहा कि संसाधन केंद्र के माध्यम से मिनी ट्रैक्टर भी दिया जा रहा है । साथ ही उसका प्रशिक्षण भी दिया जायेगा ।

इस मौके पर मालसाडा पंचायत के मुखिया बिनीद बड़ाईक , बी0टी0एम0 अरुण उराँव सहित जे0एस0एल0पी0एस0 महिला संगठन के लोग मौजूद थे ।

Related posts

Leave a Comment