सिमडेगा: सिमडेगा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जिला जलसहिया संघ की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष रेशमा परवीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जलसहियाओ की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर बताया गया कि पेयजल एव स्वच्छता विभाग की ओर से पूरे जिले में जल जीवन मिशन के तहत नल लगाया जा रहा है ।जहां पर संवेदकों के द्वारा जल शहरों से किसी प्रकार का मंतव्य नहीं लिया जा रहा है। मनमानी तरीके से काम की जा रही है जिससे कि कार्यों में लापरवाही भी दिखाई दे रही है ।उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्र में जल सहिया विभाग द्वारा नियुक्ति की गई है ऐसे में उनके निगरानी में ऐसे कार्य होता कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को इसका लाभ मिल सके ।इसके अलावा जीबी प्लान मानदेय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया और कहा गया कि बकाया मानदेय की राशि जल्द से जल्द विभाग की ओर से दी जाए ताकि कार्य करने में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना हो ।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उभरकर सामने आ रही है जिसे जल्द से जल्द ठीक करने की आवश्यकता है क्योंकि ग्रामीणों को आवेदन देकर उनके सामने शिकायत कर रहे हैं ऐसे में उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने की आवश्यकता है ताकि लोगों को पीने की पानी की सामना ना करना पड़े मौके पर मुख्य रूप से सचिव सुमन ठिठियो, कोषाध्यक्ष द्रोपदी देवी मीडिया प्रभारी मोनो देवी ,कुंती देवी विमला देवी ,आमका, इदिल कुल्लू सुसारी सुरींन सबा बरला इंद्राज देवी सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
Related posts
-
मनरेगा ई-केवाईसी में तेजी लाने का निर्देश 31 नवंबर तक लक्ष्य पूरा करने की डेडलाइन
चैनपुर: प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण... -
प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई और लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
छह माह से लंबित भूमि रसीद मामले में निदेशक ने अंचल अधिकारी को दिया अविलंब कार्रवाई... -
प्रशासन मस्त, ग्रामीण त्रस्त चैनपुर के ओरामार में ‘एकता’ ने तोड़ी ‘व्यवस्था’ की चुप्पी!
वादा नहीं, काम चाहिए! ओरामार के ग्रामीणों ने खुद लिखी विकास की नई इबारत चैनपुर :...
