जय भारत सत्यग्रह कार्यक्रम को लेकर विधायक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
सिमडेगा:14 अप्रैल को जिला स्तरीय जय भारत सत्यग्रह कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और विधायक भूषण बाड़ा ने तैयारी शुरू कर दी है। विधायक भूषण बाड़ा, जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा सहित अन्य कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंच कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर विधायक ने मैदान परिसर को कार्यक्रम से पूर्व साफ सफाई पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम स्थल को व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जय भारत सत्यग्रह कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना एक एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है। कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी में जुट जाएं। विधायक ने कहा कि राहुल गांधी के सदस्यता खत्म होने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसके तहत 14 अप्रैल को गांधी मैदान में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कई वरिष्ठ नेतागण, जिले के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। विधायक ने कहा कि जय भारत सत्यग्रह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। वहीं जोसिमा खाखा ने कहा कि देश असत्य के रास्ते पर चल पड़ा है, इसलिए सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, जॉनसन मिंज, नवीन बिरेन तिर्की, रणधीर रंजन, प्रदीप केसरी, अजित लकड़ा, शिशिर मिंज, विनय तिग्गा, सचिन हेरेंज, प्रतिमा कूजुर, सिल्बेस्टर बघवार आदि उपस्थित थे।