बानो -प्रखण्ड के ग्राम सोय में बुधवार को बालक व बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजेपी के नेता अजित तोपनो ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने ने कहा आज खेल के माध्यम से अपनी जीवन सवार सकते हैं सिमडेगा जिला खिलाडी का जिले का नाम से जाना जाता है ,खेल को आपसी मेल जोल से खेले बिशिष्ट अतिथि सोय मुखिया सोमारी कैथवार ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से लोगो मे खेल के प्रति जागरूकता आएगी ।कोनसोदे मुखिया सीता बड़ाईक ने कहा हर्ष के साथ कहना पड़ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी संख्या में बालिका फुटबॉल टीम पहुंची।प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सिजांग ने सारूंबाहर की एक गोल से हराया।बालिका वर्ग में जराकेल सबा टोली की टीम ने सोय की टीम को एक गोल से हरा कर विजेता बना प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम पुरस्कृत किया गया।
