रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय तामड़ा जतरा महोत्सव

सिमडेगा:- सिमडेगा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा पंचायत में दो दिवसीय अखंड पंचमी के मौके पर आयोजित जतरा रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंगल सिंह भोक्ता सह प्रभारी, भाजपा किसान मोर्चा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल,वहीं विशिष्ट अतिथि विद्या बड़ाईक,कला संस्कृति अध्यक्ष,मुख्य संरक्षक शखी यादव के द्वारा विधिवत कार्यक्रम का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष हीराराम के द्वारा किया गया।मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारी विरासत और हमारी संस्कृति का बचाव में एक महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के दो दिवसीय आयोजन करने के लिए आयोजन समिति को मैं धन्यवाद देता हूं की ऐसे आयोजन करने से हमारे युवा पीढ़ी के अंदर अपनी विरासत और संस्कृति को बचाने में एक अनूठी मिसाल पेश की है। उनका किसी प्रकार आयोजन होता रहे जिससे कि समाज में गीत-संगीत और परंपरा का लगातार युवाओं के अंदर जोश और समाज में धर्म के प्रति लोग जागरूक रहें। उन्होंने युवाओं को नशा पान समाज में फैली कुरीतियों अन्य चीजों से दूर रहते हुए समाज के निर्माण करने के लिए अपील किया।कार्यक्रम में झारखंड के मशहूर कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत प्रस्तुत करते हुए उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया । मौके पर डांसर काजल के द्वारा एक से बढ़कर एक नागपुरी और भोजपुरी गीतों पर नृत्य कर वाहवाही लूटी।वहीं विधि व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पासवान दलबल के साथ मौजूद रहे।जिससे आयोजित कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के प्रधान सरंक्षक -शखी ग्वाला,हीरा राम,अध्यक्ष:लाल महतो,उपाध्यक्ष संतोष साहू, राहुल मिश्रा,सचिव कुबेर कैथवार ,राहुल कैथवार, सुभाष कैथवार,कोषाध्यक्ष अरविंद कैथवार छोटा साहू ,अजय बैठा,उप कोषाध्यक्ष मनीष केसरी, जुग्गी ग्वाला, राजकुमार गोप,उप सचिव: ब्रजनाथ कैथवार, रिजवान खलीफा, विक्की बैठा,मुरली केशरी,आयोजन सयोंजक विकास साहु संरक्षक मनोज सिंह ,शत्रुघन श्रीवास्तव ,फूलचंद ठाकुर ,जितेंद्र पुरी मुकेश मिश्रा ,अशोक गुप्ता,पूणा सिंह,किशोर तुरी मीडिया प्रभारी अमन मिश्रा शामिल है।

Related posts

Leave a Comment