कोलेबिरा में अलविदा 2023 स्वागत 2024 पर दो दिवसीय नागपुरिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गलतियों को भुल कर  आने वाले नववर्ष पर एक नये संकल्प लेकर आगे बढ़े:-एनोस एक्का

कोलेबिरा: अलविदा 2023 स्वागत 2024 के मौके पर कोलेबिरा के सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति द्वारा कोलेबिरा दो दिवसीय नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एनोस एक्का उपस्थित हुए। जहां पर समिति के संरक्षक सह जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, प्रमुख दूतामी हेमरोम, बीडीओ बिरेंदर किंडो सीओ अनूप कच्छप ,मुखिया द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।स्वागत भाषण में समिति के अध्यक्ष बदरुद्दीन अहमद ने दी। पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कोलेबिरा में यह एक अनूठा पहल है हम सभी अपने बीते वर्ष जिस प्रकार बिता हो उसे भूल कर एक नए संकल्प के साथ नव वर्ष में प्रवेश करें ।इस प्रकार का कार्यक्रम मानव जीवन में एक प्रेरणा लाता है। हम अपने बीते हुए वर्ष में जो भी गलतियां की है हमें उन सब को भुलाते हुए आने वाले नववर्ष के लिए एक संकल्प लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। पुराने वर्ष की जो अच्छाई हो उसे आगे लेकर चलना है एवं नववर्ष में भी कुछ अच्छा करके दिखाना है । उन्होंने युवाओं को नववर्ष में नशापान से दूर रहते हुए समाज को नशा मुक्त बनाने की अपील की । पहले दिन झारखंड के कई बड़े कलाकारों ने गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों को मनोरंजन कराया ।मौके पर आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों की भूमिका रही ।वहीं 31 तारीख की रात में भी झारखंड के कई बड़े कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक नागपुरी ,फिल्मी ,भोजपुरी गीतों के साथ रात भर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर कोलेबिरा पुलिस जगह-जगह पर तैनात रही ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई भी परेशानी उत्पन्न ना हो ।

Related posts

Leave a Comment