कुरडेग : महा शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर कुरडेग थाना परिषर में बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक के दौरान सर्व सम्मति से महा शिवरात्रि का त्योहार सौहार्द्धपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि पर्व के दौरान सम्प्रदायिक सौहार्द्ध बनाये रखने के लिए सभी की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है। कही से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हो इसके लिए सभी की सहयोग की जरूरत है ।वैसे यहाँ के लोग शांतिप्रिय है जिससे यहाँ किसी भी प्रकार के वारदात पर्व के दौरान नही हुआ है। हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है यह त्योहार भी पूर्णरूपेण सफल होगा ।वहीं सीओ किरण डांग ने कहा अफवाहों से दूर रहने की जरूरत है ,सोशल मिडिया पर आने वाली अफवाहें को फारवर्ड नही करें। उन्होने कहा कि क्षेत्र के चिन्हित स्थानो पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी विनायक कुमार पाण्डेय ने बैठक में शांति समिति के सदस्यों से कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुरडेग पुलिस हमेशा तैयार है। सौहार्द्ध बिगाड़ने वालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी ।उन्होने लोगों से शांति व्यवस्था भंग करने वालो की सुचना पुलिस को देने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी पुलिस आपकी सेवा के लिए 24 x 7 घंटे तैयार है। बैठक की समाप्ती थाना में योगदान दिए नये पुलिस अधिकारियों के परिचय के साथ समाप्त हुआ बैठक में मुख्य रूप से अंचल पुलिस निरिक्षक हनुमान शरण सिंहा , एसआई नवीन कुमार , एसआइ संतोष कुमार राय , एएसआइ शंकर सिंह , प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि उमेश जयसवाल , दीपक जयसवाल, सफार अली , वार्ड पार्षद अयुब अंसारी , मुखिया प्रतिमा कुजूर , मनोज मिश्रा , कृष्ण कांत सिंह , गुड्डू खान , सोधन मांझी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।
95,96