बानो देव नदी के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल

बानो :बानो देवनदी के समीप मोटरसाइकिल  दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार हाटिंगहोडे निवासी लीलू चिक बड़ाईक व कोम्बाकेरा  के बिनोद साहू  कोलेबिरा में बीए की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे।इधर बानो पुलिस देवनदी के पहले वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी ।तब बिनोद  साहू पुलिस के डर से गाड़ी घुमा दी ।जिससे बगल में चल रहे मोटरसाइकिल चलाक को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे दीपक साहू का दाहिना पैर टूट गया ,घटना में लीलू चिक बड़ाईक को भी चोट लगी हैं।उधर दूसरा मोटरसाइकिल  चलाक कामेश्वर प्रधान जलडेगा प्रखण्ड के खरवागढ़ा के है।अपने परिवार के साथ किसी को लेकर बानो आ रहा था।उसे भी इस दुर्घटना में कई जगह चोट लगी हैं।सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर सिमडेगा रेफर कर दिया ।

101,100

Related posts

Leave a Comment