बानो में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति हुआ घायल सदर अस्पताल रेफरबानो: बानो रेलवे स्टेशन में बुधवार को ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के लोवासोकरा निवासी सावना प्रधान को राउरकेला जाना था।परन्तु गलती से वह झारसुगुडा हटिया मेमो पैसेंजर ट्रेन में चढ़ गया  जब देखा कि ट्रेन रांची की ओर जा रही हैं तो आपा धापी में ट्रेन से उतरने लगा उतरने के क्रम में गिर पड़ा, चलती ट्रेन से दौड़ने के क्रम में गिरने से उसके माथे में गंभीर चोट लगी और घायल हो गया।इधर घायल को रेलवे पुलिस के जवानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो इलाज के लिए पहुँचाया। डॉ जावेद ने बताया कि  सिर तथा कमर में चोट लगी है।सिमडेगा रेफर कर दिया गया है। वहीं लोगों ने बताया कि सावना प्रधान की लापरवाही की वजह से आज बड़ा खतरा होने से टल गया हालांकि फिलहाल वह सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाजरत है एवं खतरे से बाहर है।

Related posts

Leave a Comment