जलडेगा:प्रखंड के कुटुंगिया सेरेंगदा में बीती रात झुण्ड से बिछड़े विशालकाय हाथी ने मंगलवार देर रात 12 बजे लगभग ग्लोरिया कंडुलना के कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया साथ ही घर में रखे अनाज को भी बर्बाद कर दिया। घटना में घर के अन्य सामानों को भी क्षति पहुंची है। सुबह घटना कि जानकारी मिलने पर कुटुंगिया मुखिया जानकी देवी ने पीड़ित के घर जाकर उनसे मुलाक़ात कर हर संभव सहायता करने कि बात कही। वहीं घटना कि सुचना बानो रेंज वन विभाग को देने के 18 घंटे बाद भी न तो कोई कर्मी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा और न ही खबर लिखे जाने तक किसी ने नुकसान का जायजा लिया। जिसके कारण लोगों में नाराजगी है लोगों ने कहा कि इतनी परेशानी के बावजूद प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की कोई मदद नहीं दी जाती है। वन विभाग को फोन करने पर जल्दी फोन रिसीव नहीं करते हैं और घंटों बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम निरीक्षण करने नहीं आती है। वन विभाग को जंगल में पेड़ काटने की सूचना देने पर कर्मी तुरंत दबे पांव पहुंच जाते है लेकिन हाथी आने पर कोई कर्मी पास नहीं आता, सरकार से वेतन लेकर हाथी को जंगल से खदेड़ने के लिए वन विभाग के सभी कर्मी ग्रामीणों के भरोसे रहते हैं।
Related posts
-
धरधरी जलप्रपात में युवक की मौत पुलिस ने बरामद किया शव
बिशुनपुर:– बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी,... -
-
वन अधिकार अधिनियम 2006 पर प्रशिक्षण आयोजित, प्रखंड के 50 लोगो ने अपना अधिकार को जाना
चैनपुर:- फिया फाउंडेशन के तत्वावधान में चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के कौशल विकास भवन में मंगलवार को...