पाबूड़ा जंगल में लगी आग उत्साही युवकों ने बुझाया 

बानो: प्रखंड क्षेत्र के  कनारोवाँ  पंचायत के  पाबूड़ा सिमान पाटपाहार में अज्ञात व्यक्ति  द्वारा जंगल मे  आग लगा दी जानकारी मिलते ही कनारोवां पंचायत के ग्रामीण जंगल में लगे आग को बुझाने गए और आग पर काबू पा लिया।इस घटना की जानकारी हेरन बरजो ने पंचायत के मुखिया मिन्सी लीना तिर्की को दी। मुखिया ने कहा की इस तरह प्रकृति की क्षति निद्नीय है। कौन लोग है जो अपने नासमझी के कारण प्राकृत को चोट पहुंचा रहे है। जिस वन से अनेकों उत्पाद का लाभ ले रहे है उसे ही नुकसान पहुंचा रहे है। अगर हमारे पूर्वज वन को सुरक्षित नहीं किए होते तो क्या आज हम महुवा,डोरी, चार, कुसुम, जड़ी बूटी, तथा अन्य उपयोगी वस्तु वन से पा सकते थे। प्रशासन दोषीदारों पर उचित करवाई करें, आग बुझाने में कनारोवां के निम्न ग्रामीण मौजूद रहे हेरन बरजो, एमोन बरजो, बिलकन केरकेट्टा, सुशील बरजो, आवेदन समद, मसीह समद उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment