मयूरी ट्रस्ट ने किया उत्क्रमित प्रोजेक्ट प्लस टू चैनपुर में नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम, डायन विसाही, छूआछूत, दहेज प्रथा, वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम

ड्राप आउट बच्चों को स्कूलों में नामांकित कर शिक्षण कार्य कराना जरूरी,-बीइइओ, प्रीति

चैनपुर:– सामाजिक संस्था मयूरी ट्रस्ट गुमला के द्वारा उत्क्रमित प्रोजेक्ट प्लस टू चैनपुर, में नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम ,डायन विसाही, छुआछूत, सड़क यातायात वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चैनपुर प्रीति कुजुर एवं विशिष्ट अतिथि सर्कल इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली विशेष रूप से शामिल हुए। मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रीति कुजूर ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा अनेको कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं जिसके तहत रेल प्रोजेक्ट, प्रयास का कार्यक्रम संचालित हो रहा है जिसमें जो ड्रॉप आउट बच्चे हैं उनको स्कूल में नामांकित कर शिक्षण कार्य कराना है। उन्होंने कहा कि मयूरी ट्रस्ट का जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक बनाना है। आप सभी स्कूल आकर पढ़ाई करें और देश के बड़े से बड़े नागरिक बनने की दिशा में कार्य करें,, उन्होंने स्कूली बच्चों को नशा से दूर रहने और सड़क के यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील भी की। सर्कल इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली ने कहा कि सड़क नियमों का पालन करना सभी लोगों को जरूरी है। उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के लिए किसी के बातो में नहीं आने की अपील की।उन्होंने कहा कि अगर सड़क पर दुर्घटनाएं होती है तो लोगों की जान आप बचाना आप लोगों का दायित्व है। मयूरी ट्रस्ट के सचिव चैताली सेनगुप्ता ने कहा कि शिक्षा सभी लोगों के लिए जरूरी है। इसके विना समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। मौके पर मयूरी ट्रस्ट एवं चैताली कालेज गुमला के डायरेक्टर बसंत कुमार गुप्ता, उत्क्रमित प्लस टू चैनपुर के हेड मास्टर अमृतलाल होरो ने भी संबोधित किया। ,इस अवसर पर शिक्षक महादेव भगत,प्रीमा तिग्गा, आशा बाड़ा, कृति तिर्की, ममता कुमारी, जेसिका मिंज, शिल्पी सुधा एक्का, नीलम कुजूर ,प्रेरणा सोरेंग, रामलाल उरांव, कामेश्वर चीक बडाईक,सुमति कुमारी, विरेन्द्र उरांव,समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे। मौके पर स्कूल परिसर में, सबसे ज्यादा ओक्सीजन देने वाली पीपल तथा गिलोय का पौधा वृक्षारोपण किया गया।

Related posts

Leave a Comment