कुएं का दूषित पानी पीने को थे विवश रामपुर पंचायत के सदान बुकमा के ग्रामीण
चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के सदान बुकमा गांव में वर्षों से खराब पड़े चापाकल को ग्रामीणों ने श्रमदान कर चालू कराया उक्त चापाकल वर्षों से खराब पड़ा था। ग्रामीणों की मानें तो इसे ठीक करने हेतु पीएचईडी विभाग व पंचायत प्रतिनिधि से निरंतर गुहार लगाते रहे। बावजूद पूरे गर्मी गुजर जाने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया। जिसके कारण इस बरसात में ग्रामीण आसपास के कुएं का पानी पीने को विवश है गांव में सोलर जलमिनार लगाया गया है परन्तु वह हाथी की दात साबित हो रही है। बताते चले की उस गांव में जंगली हाथी का रात को आना जाना लगा रहता है, ग्रामीण रत जगा करने में विवश है। पर ना तो सरकार कुछ पहल करती और नहीं प्रखंड प्रशाशन। पत्रकारों के द्वारा विभिन्न चैनल तथा अखबारों में खबर प्रकाशित किया गया पर ग्रामीणों का बात सुनने कोई अधिकारी तक नहीं पहुंचे।ग्रामिणो का कहना है कि वर्षा के मौसम में यहां के नदी-नाले भर जाते है, जिससे यहां का पानी लाल हो जाता है। ऐसे में यहां पेयजल की भारी समस्या हो जाती है। इसी को ध्यान में रखकर गांव के ग्रामीणों ने चापाकलो बनाने वाले मिस्त्री को अपने खर्च कर बुलाया एवं ग्रामीणों की मदद से उक्त खराब चापाकल को ठीक कराने का कार्य किया।