गुमला विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

गुमला:–गुमला बाईपास रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आज आजसू पार्टी का गुमला विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पार्टी प्रमुख सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो शामिल हुए। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजादी के बाद इस लोकतंत्र में हमारे कई नेताओं को कम करने का मौका मिला और उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार काम और दायित्व को निभाया है । लेकिन सुदेश महतो सबकी बराबरी की बात करता है । कार्यक्रम के उपरान्त मीडिया से बात करते हुए सुदेश कुमार महतो ने कहा की पार्टी पूरे राज्य में पार्टी की मजबूती और जन जागरण के लिए पंचायत और विधानसभा स्तर पर कार्य कर रही है । उत्पाद विभाग में बहाली के दौरान युवाओं की हो रही मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की एक यह बहुत बड़ी चूक है । उन्होंने कहा की 450 पद के लिए 4.50 लाख युवा भाग ले रहे हैं , विडंबना देखिए राज्य की सर्वोच्च डिग्री लेकर जेपीएससी के अभ्यर्थी भी इसमें भाग ले रहे हैं तो इस स्थिति के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है ।

Related posts

Leave a Comment