चैनपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चैनपुर:–चैनपुर के दुर्गा मंदिर परिसर में गणेश पूजा के 25 वें वर्ष पूरे होने पर समिति के लोगों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमिता लकड़ा, सहित चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी,जिला परिसद सदस्य मेरी लकड़ा,चैनपुर मुखिया शोभा देवी दुर्गा मंदिर के संरक्षक चन्देस्वर साह ने सामूहिक रूप से फिता काट कर प्रोग्राम का शुभारम्भ किया वहीं समिति के लोगों के द्वारा सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों के द्वारा एक से एक भक्ति गीत, नागपुरी गीत एवं नृत्य पेश किया गया वहीं दर्शकों ने भी कार्यक्रम का जज्ञकर लुत्फ उठाया खासकर युवा वर्ग नागपुरी गाने में जमकर झूमते नजर आए इधर कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर चैनपुर पुलिस अलर्ट मोड में दिखी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो जिसको लेकर जगह जगह जवान तैनात किए गए थे वहीं मेन रोड में सड़क सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के द्वारा बैरेकेटिंग भी लगाया गया था।

Related posts

Leave a Comment