शुभारम्भ प्रमुख पारस नाथ उरांव सहित अन्य से सामूहिक रूप से फीता काट कर किया।
भरनो:- प्लस टू हाई स्कूल भरनो के मैदान में सोमवार को खेलो झारखंड 2024 के तहत प्रखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन प्रखण्ड प्रमुख पारसनाथ उराँव,उप प्रमुख बबिता तिर्की,भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही,कॉंग्रेस प्रखण्ड उपाध्यक्ष मोख्तार आलम,अजहर अली,अफरोज खान,बीपीओ सूरज लकड़ा,बीआरपी समीम एजाज,खेल शिक्षक बीरबल लोहरा एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए टॉस कराकर किया गया।इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स,कबड्डी,फुटबॉल,आदि खेल खेलाया जा रहा है।कबड्डी के बालक और बालिका वर्ग में अंडर 14,17 और 19, वहीं खो खो में अंडर 14 और 19 बालक और बालिका वर्ग ने हिस्सा लिया है।वहीं फुटबॉल में बालक बालिका वर्ग में अंडर 14 से 17 आयु वर्ग के प्रखण्ड के स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ सूरज लकड़ा,बीआरपी समीम एजाज, जितेंद्र नारायण शाही,अशोक तिवारी,गुलाम अर्जक जाहिद, बीरबल लोहरा,अर्जुन केशरी,अमित कुमार,कुँवर कुजूर,कलेश्वर सिंह,रंजीत महतो आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।