पारंपरिक धरोहरों के संरक्षण और स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
गुमला – मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, गुमला और भारतीय लोक कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अनुसूचित जातियों के पारंपरिक वाद्ययंत्र निर्माण के कौशल विकास हेतु 50 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन 12 सितंबर 2024 को ग्राम टेंगरिया, प्रखंड पालकोट, गुमला में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कौशल उन्नयन योजना के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य पारंपरिक वाद्ययंत्र निर्माण के माध्यम से अनुसूचित जातियों के लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।कार्यशाला का उद्घाटन महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुमला, प्रखंड विकास पदाधिकारी पालकोट, जिला उद्यमी समन्वयक, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का मार्ग मिलेगा।कार्यशाला में उपस्थित सर्किल पोस्ट ऑफिस पोस्ट पेमेंट कार्यकारिणी ने कारीगरों को डिजिटल पेमेंट के महत्व के बारे में बताया और जिले में कारीगरों के लिए पोस्ट पेमेंट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पर जोर दिया।प्रशिक्षण के दौरान लाभुकों को आवश्यक टूलकिट, स्टेशनरी और बैग भी प्रदान किए गए। कार्यशाला में कुल 50 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं, जिनकी सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय लोक कल्याण संस्थान की प्रमुख भूमिका रही।कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ऐतिहासिक बताते हुए इसे पारंपरिक धरोहरों के संरक्षण और उनके विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।