गुमला – जिले के बसिया, कामडारा, और पालकोट क्षेत्रों के कारीगरों को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर विकास उद्यम बोर्ड के तहत कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जाएगा। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ब्रास कारीगरों को हॉट मेटल डोकरा, पालकोट के टाँगरिया ग्राम में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट मंदार कला, और कामडारा के SFURTI क्लस्टर उद्योगिनी में लाह बेंगल का प्रशिक्षण शुरू किया गया है।जिला उद्यमी समन्वयक ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर विकास योजना के तहत कारीगरों को टूल किट, कौशल प्रशिक्षण, और कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। बसिया के रामजरी में CFC का निर्माण अंतिम चरण में है और अगले 7-10 दिनों में इसे शुरू कर दिया जाएगा। रॉ मटेरियल की उपलब्धता को देखते हुए बांस की खेती को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।अब तक जिले में आठ हजार विश्वकर्माओं का पंजीकरण प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत हो चुका है। प्रथम चरण में 1200 बांस कारीगरों, 250 माटी शिल्पकारों, और 130 ब्रास कारीगरों का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है। इन कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्रों की सुविधाएं दी जाएंगी।कारीगरों का पंजीकरण पंचायत भवनों में VLE के माध्यम से हो रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा पहचान पत्र, प्रमाण पत्र, ₹15,000 की टूल किट राशि, और ₹1 लाख का क्रेडिट लिंकज 5% ब्याज दर पर दिया जाएगा।
Related posts
-
चैनपुर ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग पर उभरी नाराजगी
वर्षों से सड़क की मांग को लेकर परेशान ग्रामीणों को अब खुशी नहीं:– जिप सदस्य मेरी... -
धरधरी जलप्रपात में युवक की मौत पुलिस ने बरामद किया शव
बिशुनपुर:– बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी,... -
घाघरा प्रखंड में पानी की बर्बादी, रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
घाघरा:– “जल ही जीवन है” का नारा आजकल महज एक वाक्यांश बनकर रह गया है। गर्मी...