स्वच्छता अभियान एवं पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जन शिक्षण संस्थान विकास भारती विशुनपुर द्वारा कस्तूरबा आश्रम भरनो में कार्य किया गय।

भरनो:- जन शिक्षण संस्थान विकास भारती बिशुनपुर गुमला द्वारा कस्तूरबा आश्रम भरनो में स्वच्छता अभियान के तहत पौधा रोपण का कार्य किया गया।इस पौधारोपण का शुभारंभ आश्रम में प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न प्रकल्पों की सहायक सौंदर्य देखभाल,सहायक पोशाक निर्माता एवं सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया। पौधारोपण के पूर्व प्रशिक्षणार्थियों के बीच पर्यावरण एवं स्वच्छता के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए डॉ. सीके शर्मा द्वारा जानकारी दी गई,कि विकास के इस दौर में जिस तरह से पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं उस अनुपात में पौधा लगाने का कार्य नहीं हो पा रहा है,साथ ही हम सभी अभी भी जहां-तहां गंदगी फैलाने का काम कर ही रहे हैं,इसमें हम आपको मिलकर अपने दैनिक व्यवहार में बदलाव लाने की आवश्यकता है।चुंकि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए पेड़ पौधे तथा स्वच्छ वातावरण बहुत जरूरी है।आज आप खुद पौधा लगा रही है तो इसके प्रति आपका लगाव होगा। आप इसे कभी भी नष्ट न करेंगे, क्योंकि इसमें आपकी परिश्रम व मेहनत शामिल है।इसे आगामी 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक अपने घर अपने आस-पड़ोस अपने सगे संबंधी के बीच में इस पर चर्चा भी करेंगे ताकि कोई भी कार्यक्रम करने के पीछे जो उद्देश्य होते हैं वह सफल हो सके।हमारा उद्देश्य स्वच्छ वातावरण स्वच्छ पर्यावरण तभी हम स्वस्थ मानव जन रहेंगे।कार्यक्रम में विजय भगत सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रशिक्षक शोभा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी एवं सुखराम लोहारा,प्रशिक्षणार्थी मैहर अफरोज,मुस्कान फरहद, फूलमनी कुमारी,प्रीति कुमारी इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment