तीन दिन पूर्व भारी बारिश के कारण ईचा गांव में घर गिरने से एक महिला की हो गई थी।
घाघरा:– तीन दिन पूर्व भारी बारिश के कारण घाघरा थाना क्षेत्र के ईचा गांव में घर गिरने से एक महिला के मौत हो गई थी और एक बच्चा घायल हो गया था। वही परिजनों से मिलने ईचा गाँव पहुँचे कांग्रेस प्रदेश महासचिव कुमार भगत।इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया एवं परिजनों को हर संभव मदद करने का बात कही। शिव कुमार भगत ने घायल बच्चे को समुचित ईलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से कल सदर हॉस्पिटल गुमला भेजने के बात कहीं ताकि घायल बच्चे की समुचित इलाज हो सके। वही शिव कुमार भगत ने दूरभाष के माध्यम से डॉक्टर से बात भी की ताकि घायल बच्चे की अच्छे से इलाज हो सके ।
