रागी उत्पाद World Food India 2024 में होंगे प्रदर्शित, राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की ओर कदम

गुमला:– गुमला जिले के लिए गर्व का पल आया है, जब जिले के रागी उत्पाद विश्व खाद्य भारत 2024 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किए जाएंगे। Ragi Mission Gumla के अंतर्गत जिले के रागी उत्पादक समूह (FPO) 19 से 22 सितंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। श्रीमती अनीता देवी बिशुनपुर की सरवेश्वरी महिला मंडल से पलाश ब्रांड के अंतर्गत जिले के रागी उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।यह आयोजन न केवल गुमला के कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाएगा, बल्कि जिले की ग्रामीण महिलाओं के उद्यमशीलता प्रयासों को भी प्रोत्साहन देगा।

Related posts

Leave a Comment