CPR प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, आकस्मिक स्थिति में जीवन बचाने पर जोर

गुमला सदर अस्पताल में शिक्षा विभाग, कारा मंडल, अग्निशमन, और पुलिस विभाग के अधिकारी व प्रमुख शिक्षकों को प्रशिक्षण का आयोजन।

गुमला: गुमला स्वास्थ्य समिति द्वारा आज सदर अस्पताल में एक दिवसीय CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, कारा मंडल, अग्निशमन, और पुलिस विभाग के अधिकारी व प्रमुख शिक्षकों ने भाग लिया। उद्यान निदेशक फैज अक अहमद मुमताज और उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने CPR देने की तकनीक और इसके महत्व पर जानकारी दी, जिससे हार्ट अटैक के दौरान रोगी की जान बचाई जा सके। सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण को आगे प्रसारित करने का निर्देश भी दिया गया, ताकि जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके।

Related posts

Leave a Comment