महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया फल वितरण
घाघरा:– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर घाघरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र घाघरा के सभी वार्ड में मरीजों के बीच फल वितरण किया । सबसे पहले कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया । साथ ही उनके बताएं हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । वहीं प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए तथा स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई में दिए गए उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं को गांधी और शास्त्री के विचारों से प्रेरणा लेने एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया । मौके पर जिला महासचिव कृष्ण कुमार लोहरा, रमेश जायसवाल, दिलबहार अंसारी सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।