सशस्त्र सीमा बल एवं स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाए और ग्रामीणों को जागरूक किया

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड के कुरूमगाड़ थाना क्षेत्र में 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का आयोजन कुरुमगढ़ चौक–चौराहा,आरोग्य मंदिर और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।इस अभियान का उद्देश्य जन जागरूकता और जनसहभागिता को बढ़ावा देना था। जवानों ने स्थानीय लोगों एवं राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों के साथ मिलकर स्वच्छता से संबंधित बैनर और स्लोगन के माध्यम से गीले और सूखे कूड़े के सही शोधन की जानकारी साझा की।इस कार्यक्रम का नेतृत्व एस एस बी कमान्डेंट श्री राजेश कुमार सिंह ने किया, सहायक कमान्डेंट श्री ईशांत राठी, प्राध्यापक रवि बेक और स्टाफ शामिल थे। इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” का संदेश देते हुए, सभी से स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

Related posts

Leave a Comment