हिंडाल्को की मनमानी नहीं चलेगी-शिवकुमार भगत

घाघरा:– हिंडाल्को के शोषणात्मक रवैया को देखते हुए ऑल बॉक्साइट माइन्स जनाधिकार संघर्ष समिति गुमला के संरक्षक शिवकुमार भगत (टुनटुन), अध्यक्षइस्लाम अंसारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 16 जनवरी से बीमरला माइंस का खनन एवं परिवहन कार्य को बंद करने का घोषणा किया है। इस दौरान शिवकुमार भगत ने कहा पिछले डेढ़ महीने से संगठन के द्वारा हिंडाल्को के शोषणात्मक रवैया के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। मूलभूत सुविधा बहाल करने को लेकर 18 सूत्री मांग हिंडालको को सौंपा गया था। साथ ही यह कहा गया था कि इस 18 सूत्री मांग पर जल्द से जल्द पहल कर किया जाए अन्यथा बीमरला माइंस क्षेत्र का खनन व परिवहन कार्य को बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद भी हिंडाल्को के द्वारा किसी भी तरह का पहल नहीं किया गया। जिसे देखते हुए 16 जनवरी से बीमरला माइंस को पूरी तरह से बंद किया जाएगा और आगे की आंदोलन भी जारी रहेगा। क्रांतिकारी नेता इस्लाम अंसारी ने कहा ट्रक मालिकों को 120 रुपया प्रति टन कम भाड़ा कंपनी द्वारा दिया जा रहा है जिसे पिछ्ले दो साल का जोड़ कर एरियर के साथ देना होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से राजू उरांव, राजेश बड़ाईक, बिनोद राम, जीतबहान भगत, सचिन साहू, नयमुल खान,समीर खान उर्फ बबलू ननका कुरेशी जमील खान उर्फ कालो, निकेश साहू, फैज कुरैसी सहित कई जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment