मैट्रिक इंटर की परीक्षा को मद्देनजर खाद सुरक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्र के आसपास ठेला खोमचा में चलाया छापेमारी

सिमडेगा:अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा के निर्देश पर गुरुवार को इंटर ,मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर सिमडेगा स्थित सभी परीक्षा केन्द्र में विशेष रूप से लगाये गये ठेलो होटलो में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन को खाद्य पदार्थो का जांच करने का निदेश दिया गया था।जांच के दौरान खास कर गोलगप्पा के ठेलो पर पिलाये जाने वाली पेयजल एवं चाट फुचका में मिलाये जाने वाले रंगो का विश्लेषण किया गया जांच के दौरान 7 ठेलो में से 4 ठेलो में प्रतिबंधित रंग कामधेनु का प्रयोग किया जा रहा था जिसे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी कि द्वारा जब्त किया गया गौरतलब हो कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रधिकरण के द्वारा कामधेनु रंग किसी भी खाद्य पदार्थों में मिला कर खिलाना अपराध है , जिससे कैंसर जैसी घातक बिमारी होने की संभावना बढ़ जाती है । ऐसे में परीक्षा केन्द्र से निकलने वाले छात्र- छात्राओं के द्वारा अधिकतम चाट,फुचका का सेवन किया जाता है , जिससे छात्र छात्राओं को शारिरीक एवं आर्थिक रूप से छती पहुचती है , एवं सरकार द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला , तम्बाकु उत्पाद की भी जांच की गई सभी राशन दुकानदारो को चेतावनी दी गई के जांच सुचारू रूप से चलता रहेगा यदि प्रतिबंधित पान – मसाला बिक्री या भण्डारण करते पाये गये तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी ।उन्होंने कहा बच्चों के भविष्य के साथ एवं स्वास्थ्य के साथ खेलवाड़ न हो इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है ।उक्त ठेला संचालको को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सिमडेगा के द्वारा हिदायत देते हुए कहा कि परीक्षा के समय स्कूल संस्था के 100 मीटर की दूरी पर ठेला लगाये एवं कामधेनु रंग का प्रयोग न करें साथ ही छात्र छात्राओं को अपने -अपने ठेलो में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये अन्यथा उक्त के विरूद्ध खाद्य सुरखा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जायेगी। मौके पर राकेश कुमार उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment