सिमडेगा :एडीजे अरबी सिंह की अदालत ने विनित लकड़ा हत्याकांड के सात आरोपियो को आजीवन कारावास और तीस- तीस हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। इस मामले में रेंगारिह थाना कांड संख्या 08/20 के तहत मामला दर्ज है। इस संबंध में मृतक विनित लकड़ा के भाई विकास लकड़ा ने मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले के आलोक में पुलिस ने घटना में शामिल सात आरोपी विनोद डुंगडुंग, जोसेफ डुंगडुंग, इस्हाक लकड़ा, इस्माईल लकड़ा, रवि लकड़ा, विनय लकड़ा और प्रकाश लकड़ा को गिरफतार कर जेल भेज दिया था। जिसमें कहा…
Read More