विधायक भूषण बाड़ा की उपस्थिति में हुई सिमडेगा काथलिक धर्म प्रान्त की बैठक

सिमडेगा:-संत अन्ना महागिरजाघर परिसर में रविवार को सिमडेगा काथलिक धर्म प्रान्त की बैठक हुई। बैठक में सिमडेगा विधायक सह धर्म प्रान्त के सभापति भूषण बाड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में कथलिका धर्म प्रान्त के वार्षिक अधिवेशन पर चर्चा की गई। साथ ही वार्षिक अधिवेशन रेंगरिह पल्ली में करने का निर्णय लिया गया। मौके पर वार्षिक अधिवेशन की तिथि निर्धारित करते हुए 2 एवं 3 अप्रैल को दो दिनों तक करने पर सहमति बनी। वहीं अधिवेशन के लिए मुख्य वक्ता का चुनाव करते हुए सामाजिक विषय के लिए ज्ञानमनी…

Read More

सिमडेगा:सोगड़ा भिखाटोली में विधायक मद से निर्मित होने वाले पीसीसी पथ का हुआ शिलान्‍यास

पाकरटांड़ प्रखंड के सोगड़ा भिखाटोली में विधायक मद से निर्मित होने वाले पीसीसी पथ का शिलान्‍यास किया गया। पथ का शिलान्‍यास विधायक भूषण बाड़ा ने शिलापट्ट का अनावरण क‍र किया। मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार क्षेत्र की समस्‍याओं को दूर करने को लेकर कृत संकल्पित है। उन्‍होंने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के माध्‍यम से गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्‍या सुनी थी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्राप्‍त समस्‍याओं को ही दूर किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण अपने समस्‍याएं बताएं। ताकि समय पर प्राथमिकता के…

Read More

तुमडेगी भिखारिएट काथलिक सभा का वार्षिक अधिवेशन संपन्‍नउपस्थित रहे विधायक

सिमडेगा:सदर प्रखंड के तुमडेगी पल्‍ली में रविवार को तुमडेगी भिखारिएट काथलिक सभा का वार्षिक अधिवेशन संपन्‍न हुआ। मौके पर पल्‍ली के डीन फा पीटर मिंज की अगुवाई में विशेष मिस्‍सा पूजा का आयोजन किया गया। डीन का सहयोग पांच पल्‍ली पुरोहितों ने किया। जिनमें कोर्नेलियुश किड़ो, फा पौलुस बागे, फा फिलिप कुल्‍लू, फा जुगल लकड़ा शामिल है। कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा भी अपनी धर्मपत्‍नी जोसिमा खाखा के साथ उपस्थित हुई। अधिवेशन को संबोधित करते हुए विधायक ने ग्रामीणों को एकजूट होने का अह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि आदिवासी…

Read More

झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ सिमडेगा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा-सिमडेगा में जालसाज और फर्जी संगठन बनाकर हो रहा है संचालन

सिमडेगा:- झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ सिमडेगा इकाई की आवश्यक बैठक परिसदन भवन में जिला अध्यक्ष आकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन ऑटो चालकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत हुए इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ पूरे राज्य भर में निबंधित संस्था के रूप में कार्य कर रही है और सिमडेगा जिला इकाई में जिला अध्यक्ष के रूप में मैं कार्य कर रहा हूं…

Read More

गुमला में स्थानीय नीति एवं झारखंडी भाषा को लेकर विशाल जुलूस सरकार के विरोध में पुतला दहन

गुमला – झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों युवा युवती ने जुलूस निकालकर झारखंड सरकार के भाषा नीति का विरोध किया . एवं सरकार का पुतला दहन किया . झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के नेता ने कहा कि जिसके हाथ में 1932 का खतियान हो वही झारखंडी है एवं यहां केवल 9 झारखंडी भाषा ही है भोजपुरी, मगही, उर्दू इत्यादि भाषा को सरकार पिछले दरवाजे से लागू कर रही है जो गलत है। यदि सरकार इस भाषा को नहीं हटाता है तो आने वाले समय में उसको सबक…

Read More

बारडीह शिव गुटरा में शिव मंदिर स्थापना का मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, सांसद रहे उपस्थित

गुमला सांसद सुदर्शन भगत ने कहा के देश की रचा के लिए हिंदू संगठन को एकजुट होना होगा और हिंदू समाज का एकजुटता का परिणाम है कि बारडीह शिव गुटरा में भव्य शिव मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। वे शनिवार को जारी प्रखंड के बारडीह स्थित शिवगुटरा में मंदिर स्थापना के दूसरा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 15 साल पूर्व वे यहां पर आए थे उस समय यहां पर काफी जंगल और झाड़ था उस दौरान कोरबा परिवार के…

Read More

गुमला कांग्रेस द्वारा परिसदन में सदस्यता अभियान को लेकर हुई समीक्षा

गुमला जिला कांग्रेस कमिटी की अति आवश्यक बैठक गुमला परिसदन में जिला अध्यक्ष रोशन बरवा जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी अजय नाथ सहदेव उपस्थित थे ।बैठक में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान की समीक्षा किया गया और सभी प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड प्रभारी को निर्देश दिया गया कि आगामी 15 मार्च तक जिला गुमला को जो लक्ष्य मिला है उसको भरपाई किया जाय और डिजिटल माध्यम से भी लोगो को जोड़ने का काम किया जाय 27 फरवरी को झारखंड के सभी जिला…

Read More

उच्च विद्यालय आवगा की समस्याओं को जानने पहुँचे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड अन्तर्गत उच्च विद्यालय आवगा के विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेने शनिवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता पहुचे। विद्यालय पहुँचने के साथ ही अतिथियों का विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि उच्च विद्यालय आवगा की स्थापना 1982 में हुई थी विद्यालय को वित्तरहित मान्यता भी मिल चुका हैविद्यालय में लगभग 300 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत एवं 11 शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत हैं लगभग छः साल से शिक्षको का मानदेय नहीं मिल रहा है तत्कालीन रघुवर सरकार के समय से विद्यालय…

Read More

तेजी से दूर किए जा रहे हैं ग्रामीणों की समस्‍याएं: विधायक भूषण बाड़ा,पाकरटांड़ को दिया पांच पीसीसी का तोहफा

विधायक भूषण बाड़ा ने शनिवार को पाकरटांड़ प्रखंड के विभिन्‍न गांवों को एक साथ पांच पीसीसी पथ का शिलान्‍यास कर बड़ा तोहफा दिया है। चार पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्‍यास किए जाने से ग्रामीणों में भी हर्ष देखा गया गया। बताया गया कि विधायक ने चोगोटोली, गिराघाघ, महुआटोली, पठियारतोली, लालुटोली गांव में विधिवत पूजा अर्चना कर शिलापट्ट का अनावरण किया। साथ ही संवदेक को जल्‍द से जल्‍द गुणवतापूर्ण पीसीसी पथ का निर्माण कर ग्रामीणों को सुर्पुद करें। ताकि लोगों को अवागमन में सहुलियत हो। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों…

Read More

सिमडेगा विधायक ने बनाया संतोष सिंह, केश्वर सिंह बने सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने संतोष सिंह, केश्वर सिंह को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। साथ ही संगठन मजबूती एवं जनसेवा के लिए ईमांदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है। विधायक ने नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधियों को जनता से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान कराने का निर्देश दिया है। विधायक ने संतोष सिंह को स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, सड़क सुरक्षा, पर्यटन, भवन, श्रम विभाग, गब्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग, पेंशन, सहकारिता, लघु सिंचाई विभाग की जिम्मेवारी सौंपी है। वहीं तारकेश्वर को भी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। शनिवार…

Read More