वन विभाग के द्वारा बानो प्रखंड क्षेत्र में हाथी प्रभावितों के बीच बांटे गए बचाव सामग्री

बानो – प्रखण्ड के बांकी पंचायत के हाथी प्रभावित गांव रामजोल ,कोचादा  के ग्रामीणों के बीच गुरुवार को हाथी बचाव सामग्रियों का वितरण किया गया।वन विभाग बानो द्वारा गांव का दौरा कर कर ग्रामीणों के बीच ,मशाल ,टोर्च ,जुट बोरा आदि सामानों का वितरण किया गया।प्रभारी वन पाल विवेक वर्मा ने ग्रामीणों से अपील की ,कि महुआ का सिजिन है, जंगलों में अकेले न रहे । ग्रामीण सामुहिक रूप से जलावन का व्यवस्था कर रखे ।हाथियों के गांव में आने की सूचना हो तो गाँव के किनारे आग जला कर…

Read More

आवारा पशुओं से बानो में परेशानी

बानो -बानो बस स्टैंड ,स्टेशन रोड जगहों में  आवारा पशुओं के जमवाड़ा से वाहन चालक व दुकानदार परेशान है। प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य पथ पर जगह जगह गाय बैलों के जामवड़े से वाहन चालक व दुकानदार परेशान हैं।सड़को पर पशु के रहने से दुर्घटना का डर बना रहता है।इसी तरह स्टेशन रोड में  भी जगह जगह पशुओं के रहने से कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं।वाहन चालक ट्रेन  पकड़ने के लिये जल्दी जल्दी स्टेशन की ओर जाते हैं ,ऐसे में गाय -बकरियों के सड़क पर रहने से दुर्घटना होने की…

Read More

तमिलनाडु कमाने गए प्रखंड के 9 मजदूरों की संवेदक द्वारा की गई मार पीट, एक मजदूर है लापता 

बानो:बानो थाना क्षेत्र  से 16 मार्च को तमिलनाडु कमाने गए 9 मजदूरों की संवेदक द्वारा जमकर पिटाई किये जाने का मामला सामने अया है, घटना के विषय मे कमाने गया लोगों के परिजन  ने आरोप लगाते हुए बानो थाना पर प्रभारी विकाश कुमार को आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड से 9 मजदूर कमाने के लिए तमिलनाडु ठीकेदार के द्वारा ले जाया गया था ये मजदूर उनके पास न जाकर किसी और ठीकेदार  के पास चले गए और दूसरे…

Read More

लोकसभा चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम का उपायुक्त एवं एसपी ने किया निरीक्षण

सिमडेगा:- लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला कंट्रोल रूम का उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं एसपी सौरभ कुमार ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जिले के चुनावी गतिविधि के साथ-साथ जिले की हरेक हलचल में नजर रखने के लिए जिला कंट्रोल रूम को 24 घण्टे एक्टिव कर दिया गया है। सिमडेगा उपायुक्त एवं एसपी ने जिला कंट्रोल रूम पहुंच इसका निरीक्षण किया। चुनाव के मद्देनजर कंट्रोल रूम को सुव्यवस्थित करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम…

Read More

बीडीओ ने राशन दुकान का निरीक्षण कर निर्धारित मात्रा में अनाज देने का दिया निर्देश

जलडेगा:क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने गुरुवार को कोनमेरला में राशन कार्डधारियों के बीच राशन वितरण होता देख राशन डीलर के दुकान पर अचौक निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने राशन कार्ड धारियों से बातचीत कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया और खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता और अनाज वितरण रजिस्टर को भी जांचा। उन्होंने डीलर को कहा कि राशन की मात्रा एवं ससमय पर कार्ड धारी को राशन मिलना चाहिए। कार्ड धारी द्वारा किसी प्रकार की शिकायत मेरे पास आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More

जंगली हाथी के द्वारा जामुड़सोया गांव में घर को किया नुकसान

बानो :प्रखंड के जामुड़सोया में जंगली हाथी ने  रातनी देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं घर में रखे अनाज को भी खा गया ।घटना बुधवार 12:00 बजे की रात्रि की है घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार जंगली हाथी जामुड़सोया गांव पहुंच कर रतनी देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।साथ ही  घर  में रख अनाज को भी खा गया।हाथी ने घर में रखे  बर्तन को रौंद कर बर्बाद कर दिया सुबह  घटना की जानकारी होने पर मुखिया प्रीति बुढ़ ने घटनास्थल का दौरा किया क्षति पूर्ति…

Read More

बानो देव नदी के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल

बानो :बानो देवनदी के समीप मोटरसाइकिल  दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार हाटिंगहोडे निवासी लीलू चिक बड़ाईक व कोम्बाकेरा  के बिनोद साहू  कोलेबिरा में बीए की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे।इधर बानो पुलिस देवनदी के पहले वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी ।तब बिनोद  साहू पुलिस के डर से गाड़ी घुमा दी ।जिससे बगल में चल रहे मोटरसाइकिल चलाक को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे दीपक साहू का दाहिना पैर टूट गया ,घटना में लीलू चिक बड़ाईक को भी चोट लगी…

Read More

बानो में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति हुआ घायल सदर अस्पताल रेफरबानो: बानो रेलवे स्टेशन में बुधवार को ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के लोवासोकरा निवासी सावना प्रधान को राउरकेला जाना था।परन्तु गलती से वह झारसुगुडा हटिया मेमो पैसेंजर ट्रेन में चढ़ गया  जब देखा कि ट्रेन रांची की ओर जा रही हैं तो आपा धापी में ट्रेन से उतरने लगा उतरने के क्रम में गिर पड़ा, चलती ट्रेन से दौड़ने के क्रम में गिरने से उसके माथे में गंभीर चोट लगी और घायल हो गया।इधर घायल को रेलवे पुलिस के जवानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो इलाज के लिए पहुँचाया। डॉ जावेद ने बताया कि  सिर तथा कमर में चोट लगी है।सिमडेगा रेफर कर दिया गया है। वहीं लोगों ने बताया कि सावना प्रधान की लापरवाही की वजह से आज बड़ा खतरा होने से टल गया हालांकि फिलहाल वह सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाजरत है एवं खतरे से बाहर है।

Read More

माचिया घाट गांव पहुंचे संयुक्त अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष सह कांग्रेसी नेता तिलका रमन सुनी ,ग्रामीणों की समस्या

केरसई:संयुक्त अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र पूर्वी टेसर के गाँव मचिया घाट पहुच कर अनुसूचित समुदाय के लोगो से गाँव मे बैठक करते उनकी समस्याओं को जाना । ग्रामीणों ने बिजली पानी सड़क सहित अलग-अलग प्रकार की कई सुविधाओं की कमी की जानकारी दी जिस पर उन्होंने जल्द इन सभी प्रकार की समस्याओं को सिमडेगा विधायक के समक्ष रखते हुए दूर करने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर उन्होंने सिमडेगा विधायक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों के बीच रखी…

Read More

सगे भाई को जहरीले सांप ने डसा दोनों की हालत गंभीर

बानो -प्रखण्ड के ग्राम लामगढ़ में जहरीले सांप ने दो नाबालिग काटा ,दोनो भाई बेहोश हो गए।मिली जानकारी के अनुसार लामगढ़ निवासी फुलमनी जोजो अपने दोनों बेटों को  खेत के छोड़ कर  गर्मा धान की रोपाई कर रही थी ।इधर दोनो बच्चे खेत के किनारे खेल रहे थे तभी अमृत जोजो (12)विक्सल जोजो (15)  दोनो बच्चे खेल में मशगूल थे तभी बिल से निकल कर डंस दिया । इधर उसकी माँ को कुछ देर बाद इसकी जानकारी हुई तो घर लाई।घरेलू उपचार करने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो इलाज…

Read More