कोलेबिरा:पेंशनर समाज के प्रखंड इकाई का गठन 20 मई 2023 दिन शनिवार को सिमडेगा जिला पेंशनर समाज सिमडेगा के जिला सचिव श्रीराम कैलाश राम एवं दो पर्यवेक्षक कालीचरण प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद तिवारी तथा जिला कोषाध्यक्ष एतवा मांझी की उपस्थिति में पेंशनर समाज प्रखंड इकाई की पुनर्गठन किया गया। इस संदर्भ में सर्व-समिति से पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष मोतीलाल प्रसाद कश्यप, उपाध्यक्ष फ्लोरेंसिया कुजुर, नकुल प्रसाद, कैरोलिना टोप्पो, सचिव घासीराम नाग, संयुक्त सचिव शत्रुघ्न सिंह, इलिसबा समद, कोषाध्यक्ष सोहन साहू, संरक्षक श्री गुलाब साहू, मुनेश्वर शर्मा, देवनारायण प्रसाद,…
Read MoreReporter: SUMANT KUMAR
नाबालिग से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोपी भेजा गया जेल
कोलेबिरा थाना में शुक्रवार को एक नाबालिग के पिता के आवेदन पर कोलेबिरा पुलिस ने नाबालिक से छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पीड़िता के पिता ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 12 मई को उनकी बेटी मेरे घर के बगल में अपने दोस्त के घर पढ़ाई करने गई हुई थी। उस समय फैयाज अंसारी द्वारा उसे मारपीट गाली गलौज किया गया। जब वो घर आई और रो रही थी तब उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि मो०फयाज उसे तीन महीने…
Read Moreकोलेबिरा के अंबापानी मंडली 40 वा स्थापना संस्कार समारोह का हुआ आयोजन
परमेश्वर की विनती करने से समस्याओं का होता है निदान एनोस एक्का कोलेबिरा- प्रखंड के अंबाटोली मंडली का 40 वा स्थापना संस्कार दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एनोस एक्का का एवं उसके पुत्र झापा युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का शामिल हुए। आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया इस दौरान पादरी रेव्ह वटुवेल लुगुन के द्वारा धार्मिक आराधना किया गया जिसका सहयोगी प्रचारक सुरेश कुदु के द्वारा की गई। मौके पर उपस्थित…
Read Moreकोलेबिरा विधायक ने ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र का किया निरीक्षण जल मीनार टंकी निर्माण को लेकर जताई नाराजगी
ठेठईटांगर: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ठेठईटांगर प्रखंड का औचक दौरा किया। भ्रमण के क्रम में विधायक ठेठईटांगर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा निर्मित जलमीनार का टंकी,कुआं आदि कार्यों को देखा।पाया गया कि जिस स्थान पर पानी के लिए कुआं का निर्माण किया जा रहा है वहां का पत्थर उठाकर टंकी वाले स्थान पर लगाया गया है,जो ग़लत है, क्योंकि इससे सरकार का राजस्व को भी नुकसान पहुंचाया गया है। जबकि उक्त कार्य का प्राक्कलन करोड़ों का है।विधायक कोलेबिरा ने कहा कि विभाग क्षेत्र में…
Read Moreकोलेबिरा के धवईटांड में तीन दिवसीय आत्मिक प्रार्थना महोत्सव हुआ सपन्न
परमेश्वर की बातों को अनुसरण कर मनुष्य जीवन में बढ़ सकता है आगे:सन्देश एक्का सिमडेगा:कोलेबिरा प्रखंड के धवईटांड में तीन दिवसीय आत्मिक प्रार्थना महोत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोनकर्ता रे०राजेश कोवर ब्रदर मुकेश,ब्रदर अब्राहम,ब्रदर पौलुस,ब्रदर मुकुट मुख्य रूप से उपस्थित है। वहीं बंगाल से मुख्य रूप से पास्टर राजू हरि एवं पास्टर फिरोज हरि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सन्देश एक्का का पारंपरिक तरीके से महिलाओं ने स्वागत किया जिसके…
Read Moreसीबीएसई 12वीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कोलेबिरा.:सीबीएसई 12वीं के परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। एक ओर जहां कला संकाय में राज प्रधान ने 87.4 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया, वहीं दूसरी ओर कामरान अंसारी ने 84.8 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य बी पी गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस साल बारहवीं की परीक्षा में कुल 64 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें शत प्रतिशत…
Read Moreपूर्व मंत्री एनोस एक्का पहुंचे बरसलोया, ग्रामीणों के संग की बैठक
कोलेबिरा-प्रखंड क्षेत्र के बरसलोया पंचायत स्थित बरसलोया नीचेटोली सामुदायिक भवन में ग्रामीणों के द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एनोस एक्का और विशिष्ट अतिथि के रूप में झापा युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने लोगों से उनका हालचाल जाना तत्पश्चात कहा कि 15 वर्ष तक आपसे अलग होकर बंदी गृह में थे अब हम आ चुके हैं। सभी जो मुझे विश्वास और आशीर्वाद दिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद मुझे षड़यंत्र के तहत…
Read Moreकोलेबिरा लरबा के पास सड़क हादसे में महिला की मौत,पति एवं दो बच्चे घायल
कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड के लरबा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत पति समेत दो बच्चे हुए घायल. मिली जानकारी के अनुसार रांची से एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ कार उसका नंबर सीजी 13सी 8423 से संबलपुर उड़ीसा जा रहे थे. जैसे ही सभी शनिवार संध्या 4:00 बजे के आसपास कोलेबिरा प्रखंड के लरबा गांव के समीप पहुंचे. कार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो बैठा . फलस्वरूप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कार चालक 40 वर्षीय विजय कुमार…
Read Moreकोलेबिरा के टूटीकेल में आदिवासी सांस्कृतिक नाच कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत टुट्टीकेल पंचायत आदिवासी संस्कृति नाच गान प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसमें करीब 20 टीमों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेग एवं 22 पड़हा के अध्यक्ष विश्राम बागे उपस्थित हुए । कोलेबिरा विधायक ने कहा आदिवासियों की असली पहचान अपने भाषा संस्कृति एवं परंपरा है इसे बचाने एवं संरक्षित रखने की आवश्यकता है इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने विभाग से आदिवासी संस्कृति कला केंद्र…
Read Moreजिला परिषद अध्यक्ष ने चेक डैम निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
कोलेबिरा: प्रखंड अंर्तगत एडेगा पंचायत के पोगोलोया के पुटबेरा नाला पर एकल चेक डैम योजना का निर्माण कार्य चल रहा था ग्रामीणों के द्वारा बुलाने पर जिला परिषद अध्यक्ष निर्माण कार्य में हो रही विलम्ब के कारण का निरीक्षण करने पहुंची जिला परिषद अध्यक्षा रोस प्रतिमा सोरेंग के द्वारा धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस गति से कार्य होने से समय पर कार्य पुरा नही हो पायेगा और कुछ दिन बाद बरसात भी आ जायेगा जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल…
Read More