कोलेबिरा पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय ग्राम सभा मंच का किया गया पुनर्गठन

कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत पंचायत कार्यालय कोलेबिरा में बुधवार को प्रखंड स्तरीय ग्राम सभा मंच कोलेबिरा की बैठक  एमानुवेल सुरीन के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में पूर्व प्रखंड स्तरीय ग्राम सभा मंच का पुनर्गठन करते हुए एमानुएल सुरिन को अध्यक्ष पद का प्रभार दिया गया एवं सुलभ नेल्सन डुंगडुंग को मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया।मौके पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के संयोजक समर्पण सुरीन उपस्थित होकर अपने वक्तव्य  में कहा कि सिमडेगा जिला में वन अधिकार कानून 2006 के तहत लंबित सामुदायिक दावों का निष्पादन अभी तक नहीं…

Read More

कोलेबिरा विधायक ने कोलेबिरा से मनोहरपुर की सड़क को लेकर केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

सिमडेगा: कोलेबिरा से घाटबाजार तक बन रहे एनएच 320 जी पथ में लापरवाही एवं प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं करने के संबंध में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया।उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि मनोहरपूर से कोलेबिरा सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है।उस क्षेत्र के लोगों द्वारा घटिया एवं लापरवाही पूर्ण कार्य की शिकायत करने पर मैं स्वयं द्वारा स्थल निरीक्षण में डीपीर के अनुरूप पथ निर्माण कार्य नहीं तथा पथ सुरक्षा नियमों में घोर लापरवाही…

Read More

कोलेबिरा विधायक ने सदन में रखी सिमडेगा बस स्टैंड में वीर शहिद तेलंगा खड़िया आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग 

सिमडेगा: विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने स्वत्रंता सेनानी वीर शहिद तेलंगा खड़िया को सम्मान देने की आवाज उठाई। उन्होंने सदन के पटल पर सरकार से मांग करते हुए कहा कि हमारे झारखंड राज्य के सभी स्वत्रंता सेनानियों को सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा स्वंत्रता सेनानी वीर शहिद तेलंगा खड़िया अंतरराज्यीय बस स्टैंड में वीर शहिद तेलंगा खड़िया का आदमकद प्रतिमा लगा कर सम्मान और आदर दिया जाए। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार को ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सिमडेगा जिला…

Read More

तेज रफ्तार बाइक और टेंपो में जोरदार भिड़ंत से दर्जनों लोग घायल

कोलेबिरा :-तेज रफ्तार बाइक और टेंपो में जोरदार भिड़ंत से दर्जनों लोग घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लचरागढ़ बरसलोया  मुख्य पथ स्थितल चुटिया नदी  के समीप बाइक और टेंपो में जोरदार भिड़ंत से दर्जनों लोग घायल हो गए जिसमें जिस पुसो देवी फूलमनी सुरीन कमला देवी तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं सीजंग  निवासी पार्वती कुमारी कॉम्बकेरा निवासी सोनी तिर्की व आरती तिर्की को आंशिक चोटे आई वही दो स्कूली बच्चों के बेहोश होने की सूचना है जानकारी के अनुसार टेम्पो बरसलोया से…

Read More

सरस्वती पूजा समिति द्वारा डुमरडीह में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

समाज में फैली अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए युवा वर्ग आए आगे:सन्देश एक्का कोलेबिरा:प्रखंड के अघरमा पंचायत के डूमरडीह मैदान  में सरस्वती पूजा समिति की ओर से शनिवार को दिन में  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष सन्देश एक्का,पूर्व मुखिया सुगड जड़िया उपस्थित रहे जहां पर विधिवत रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर कोलेबिरा युवा सचिव दिवाकर दास ,समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहरा उदय कुमार सिंह ,अनूप तिर्की ,राजू लोहरा, मनबहल…

Read More

झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जन संगठन के बैनर तले सेतासोया गाँव मे हुई बैठक

केंद्र सरकार द्वारा वनाधिकार कानून 2006 को कर रही कमजोर:समर्पण सुरीन कोलेबिरा प्रखंड के बन्दरचुवा पंचायत अंतर्गत सेतासोया राजस्व ग्राम में वनाधिकार कानून 2006 के तहत ग्राम सभा की बैठक की ।जोलेन समद की अध्यक्षता में किया गया।इस बैठक में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन सह जिला स्तरीय ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष समर्पण सुरिन एवं जिलास्तरीय ग्राम सभा मंच के मीडिया प्रभारी खुशीराम कुमार सहित बंदरचुवां पंचायत के उप मुखिया मूल्याणी डाँग को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर खुशीराम कुमार ने कहा कि  वनाधिकार कानून…

Read More

हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के विरुद्ध शाहपुर में झामुमो ने निकाली न्याय मार्च यात्रा

कोलेबिरा:झामुमो सिमडेगा जिला कोलिबीरा प्रखंड के शाहपुर में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के विरुद्ध फिरोज अली झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य के नेतृत्व में पदयात्रा कर न्याय मार्च निकाला गया।मौके पर फिरोज अली ने कहा की झारखंड के लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ केंद्र सरकार बीजेपी सरकार और इडी के द्वारा षडयंत्र कर के जेल भेजने का काम किया गया इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक राज्य के सभी पंचायत स्तर पर पदयात्रा निकाला जा रहा है और…

Read More

कोलेबिरा मनोहरपुर मुख्य पथ सड़क निर्माण कार्य का प्रखंड प्रमुख ने किया निरीक्षण 

कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत टूटिकेल पंचायत के समीप कोलेबिरा से मनोहरपुर तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है ।जहां ग्रामीणों की शिकायत पर कोलेबिरा प्रखंड प्रमुख दूतामी हेमरोम सड़क निर्माण कार्य में अनियमता का निरक्षण करने पहुंची। उन्होंने वहां पहुंच कर कहा कि सड़क निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से हो रहा है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि यहां जगह-जगह पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े गिट्टी सब तरफ बिखरे पड़े हैं, सड़क पर धूल उड़ रही है। भारी मात्रा में धूल उड़ाने के कारण सड़क पर दुर्घटना की संभावना…

Read More

कोलेबिरा के राहुल कुमार साहू का नेशनल पावर लिफ्टिंग के लिए हुआ चयन

सुमन्त कुमार कोलेबिरा :सिमडेगा जिले के एक छोटे से गांव कोलेबिरा के रहने वाले राहुल कुमार साहू का नेशनल पावर लिफ्टिंग में चयन हुआ है, जिसे लेकर पूरे कोलेबिरा प्रखंड के साथ-साथ सिमडेगा जिला के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं। राहुल कुमार साहू से मिली जानकारी के अनुसार वे वर्ष 2016 में सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए दिल्ली गए थे। उन्होंने वहां पढ़ाई के साथ-साथ द्रोणाचार्य अकैडमी जिम में दाखिला लिया। इसके बाद द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित अपने गुरु भूपेन्द्र धवन के नेतृत्व में…

Read More

टुट्टीकेल स्कूल में विधायक मद से दिए कंप्यूटर कक्ष का विधायक ने किया उद्घाटन

सोकोरला से सरधाटोली तक 5 किलोमीटर कालीकरण पथ का किया शिलिन्यास कोलेबिरा: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने  शनिवार को प्रस्तावित उच्च विद्यालय टुट्टीकेल में कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन तथा सोकोरला बजार से लुडगी नदी सरधाटोली तक 5 किलोमीटर कालीकरण पथ का शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क काफी खराब हो गई थी जिससे कि आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और इस मामले में पूर्व मे विधायक ने खुद श्रमदान कर मरम्मत किया था। उन्होंने कहा की अनुशंसा करने के पश्चात मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना…

Read More