कोलेबिरा :प्रखंड के बरसलोया पंचायत सभागार में गुरुवार को मुखिया संदीप मुंडा की अध्यक्षता में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड कर्मी और जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित वार्ड सदस्यों, सखी मंडल की दीदियों, दीदी बाड़ी के सदस्यों और उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी साथ ही पूर्व से चली आ रही योजना एवं कार्यों की समीक्षा की गई। वृद्धा पेंशन, दीदी बाड़ी बिरसा हरित ग्राम योजना सहित कई योजनाओं की भी चर्चा की गई साथ ही जॉब कार्ड भी वितरण किया गया। वही जन प्रतिनिधियों ने पूर्व से चली…
Read MoreReporter: SUMANT KUMAR
कोलेबिरा नवाटोली में तीन भालू के हमले से 58 वर्षीय बुजुर्ग हुआ घायल
कोलेबिरा:कोलेबिरा वन क्षेत्र अंतर्गत नवटोली पंचायत के सारंगापानी मुर्गा टोली के निवासी लुधु सिंह जंगली भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया परिवार वालों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में भर्ती कराया है जहां पर उसकी इलाज चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधु सिंह शाम अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल गए हुए थे। मवेशियों को चारा खिला कर घर आते समय उन्होंने अपना छाता जंगल में ही छोड़ दिया था। जिसे लाने के लिए लुधु सिंह गुरुवार…
Read Moreबाउंड्री के अंदर से हुआ मोटरसाइकिल चोरी प्राथमिकी दर्ज
कोलेबिरा: थाना अंतर्गत सीजांग कठरटोली निवासी महावीर सिंह के घर से मंगलवार दोपहर लगभग 3:00 बजे घर के बाउंड्री के अंदर से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस चोरी हो गया। जिसका नंबर JH-20E-6232 है। महावीर सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें शाम के करीब 5:00 बजे मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की जानकारी मिली। महावीर सिंह ने अपने पड़ोसियों और गांव वालों से गाड़ी के संबंध में पूछताछ किया लेकिन किसी के माध्यम से कोई सुराग अथवा जानकारी नहीं मिल पाया। जिसके बाद उन्होंने कल शाम में ही कोलेबिरा पुलिस को फोन…
Read Moreखनन विभाग की ओर से कोलेबिरा में अवैध चिप्स लदा हुआ हाईवा किया जप्त
कोलेबिरा:- जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर खनन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा कोलेबिरा में अवैध चिप्स लदा हुआ हाईवा को जप्त करते हुए थाना में सुपुर्द किया। जानकारी देते हुए जिला खनन निरीक्षक गणेश चंद्र परिडा ने बताया है कि जिले में लगातार अवैध रूप से खनन कार्य को रोक लगाने के लिए खनन विभाग प्रयासरत है इसके बावजूद कई लोग चोरी-छिपे खनन कार्य कर रहे हैं। जिसकी सूचना मिलती है इसी के आलोक में कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि जब तक हाईवा के विरुद्ध…
Read Moreफिसल कर गिरने से लगी माथे में चोट से हुई व्यक्ति की मौत
कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकबा के टकबा गांव में दिनेश नामक व्यक्ति की हुई मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा के भांवर पहाड़ निवासी दिनेश सिंह उम्र 45 वर्ष पिता स्वार्गीय मदन मोहन सिंह कुछ दिनों से अपने ससुराल रह रहे थे एवं बीच बीच में अपने घर आना जाना करते थे। दिनेश सिंह कल संध्या लगभग 8:30 बजे अपने घर कोलेबिरा आए हुए थे। जिसके बाद वे अपने ससुराल बोकबा टकबा वापस चले गए। उनके सुसराल वाले रात्रि का भोजन कर रहे थे उसी दरमियान किसी व्यक्ति के गिरने…
Read Moreराशन डीलर के द्वारा कम राशन वितरण करने पर हंगामा ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव
कोलेबिरा:- प्रखंड में लगातार कम राशन वितरण का मामला सामने आ रहा है। दिन प्रतिदिन इस तरह का मामला आ रहा है, जिससे जनता पूरी तरह तंग आ रही है।ऐसा ही एक मामला कोलेबिरा प्रखंड के बरसलोया पंचायत के अंर्तगत जागृति स्वयं सहायता समूह राशन डीलर को ग्रामीणों ने घेरा। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर पिछले 2 महीनों से राशन वितरण में कमी कर रहे थे, जहां जुलाई माह का लाल कार्डधारकों को वितरण करने पर प्रति व्यक्ति प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन वितरण करना है वहां कार्ड धारक…
Read Moreझामुमो बंदरचूआ पंचायत कमेटी का किया गया गठन
कोलेबिरा:-झामुमो कोलेबिरा द्वारा बन्दरचुआ में पंचायत कमेटी का गठन किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोहर बागे के अध्यक्षता में कोलेबिरा प्रखंड के बंदरचूआ पंचायत समिति का गठन किया जिसमें पंचायत का ग्रामीण उपस्थित हुए ।जिसमे अध्यक्ष- संजय केरकेट्टा,सचिव-शुगड़ समद उपाध्यक्ष-याकूब टेटे कोषाध्यक्ष-मुलयानी डांग को बनाया गया ।सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रखंड और जिला से आए हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमे मुख्य रूप से प्रखंड सचिव वकील खान, 20 सूत्री जिला सदस्य फुलकुमारी समद, केंद्रीय सदस्य फिरोज अली ,केंद्रीय सदस्य राकेश लकड़ा ,केंद्रीय सदस्य मो शाहिद, पूर्व जिला…
Read Moreजवाहर नवोदय विद्यालय में मानव तस्करी के विषय पर नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन
कोलेबिरा: जवाहर नवोदय विद्यालय में सिमडेगा जिला प्रशासन की ओर से ‘मानव तस्करी’ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध को रोकना तथा छात्रों को जागरूक करना था। इस मौके पर प्राचार्य बी पी गुप्ता ने कहा कि मानव तस्करी कानूनन एक संगीन अपराध है। इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। मानव तस्करी भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर एक गंभीर व संवेदनशील समस्या बनकर उभर रही है। मानव…
Read Moreकोलेबिरा थाना परिसर में मानव तस्करी को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन ने किया बैठक
कोलेबिरा:मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान हेतु कोलेबिरा प्रशासन एवं ग्रामीणों ने अपना अपना विचार प्रस्तुत किया। जिसमें कोलेबिरा थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष ठाकुर ने कहा कि मानव तस्करों के खिलाफ हम सबको मिलकर मुहिम चलाना है अपने गांव घर आस पड़ोस के बच्चे बच्चीयों को दलालों के चंगुल से दूर रखना है और इस प्रकार का कोई भी बात सामने आती है तो बे झिझक अपने नजदीकी पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। टूटिकेल मुखिया सुशीला डांग ने कहा कि कुछ दिन…
Read Moreलचड़ागढ़ कोम्बाकेरा में स्वर्गीय तिलेश्वर साहु की स्मृति में त्रिदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत लचड़ागढ़ कोम्बाकेरा में खेल समिति कोम्बकेरा द्वारा स्व० तिलेश्वर साहू की स्मृति में महादेव टंगरा टांड कोम्बकेरा में आज से त्रिदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। वहीं मैच का शुभारंभ लचड़ागढ़ पंचायत के भूतपूर्व मुखिया जेराल्ड एक्का द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया। जहां सुमित ब्रदर्स कोम्बाकेरा बनाम झरना क्लब सेमरटोली सिजांग के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया जहां सुमित ब्रदर्स कोमबाकेरा ने 2- 0से जीत हासिल की वहीं भूतपूर्व मुखिया जेराल्ड एक्का ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना…
Read More