महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों के बीच दे जानकारी :गुंजन सिंह सिमडेगा: सिमडेगा नगर भवन में रविवार को महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष सीमा सीता के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह विशिष्ट अतिथि कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कौनगाड़ी इनके अलावा प्रदेश महासचिव  सुंदरी तिर्की ,प्रदेश सचिव पिंकी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन जीप सदस्य पाकरटांड जोसीमा खाखा ने किया। स्वागत…

Read More

सलगापोष बारिश मैदान में ईसाई आदिवासियों के द्वारा हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम बोले विधायक

ईसाई आदीवासी भाषा सांस्कृतिक परम्परा को नही भूले ठेठईटांगर: ठेठईटांगर प्रखण्ड सलगापोष पारिश मैदान में  रविवार को मसीही समुदाय के द्वारा भाषा संस्कृति परम्परा के अनूरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी उपस्थित हुए।विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सभी देश के कट्टरपंथी सोच वालों के आदिवासियों के प्रति सोच और षड्यंत्र से चिंतित हैं।आज अप्रत्यक्ष रूप से हम ईसाई आदिवासियों को अधिकार और हमारे धर्मों से वंचित करने के लिए एक से एक षडयंत्र रचा जा रहा है। कभी कहा…

Read More

पूर्व मंत्री विमला प्रधान के बयान पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्षआकाश सिंह ने जाहिर की प्रतिक्रिया

सिमडेगा:भाजपा के पूर्व मंत्री विमला प्रधान के द्वारा कांग्रेस विधायक के खिलाफ बोले गए बयान पर कांग्रेस युवा मोर्चा ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह ने पूर्व मंत्री विमला प्रधान के बयान को समाज को तोड़ने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म, जाति बिरादरी के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर धार्मिक कार्य में विधायक की भागीदारी रहती है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने विमला प्रधान के बयान…

Read More

झारखंड पार्टी के द्वारा बांसजोर में कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

-पूर्व मंत्री एनोस एक्का की मौजूदगी में कई लोगों ने थामा झापा का दामन* सिमडेगा/बांसजोर: झारखंड पार्टी की ओर से बुधवार को बांसजोर में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया कार्यक्रम में झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री एनोस एक्का जिला अध्यक्ष मतीयस बागे,महासचिव बाबूराम लकड़ा,उपाध्यक्ष ललित समद, केंद्रीय समिति सदस्य बिरसा मांझी, युवा जिलाध्यक्ष सन्देश एक्का मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण के साथ जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया इस मौके पर आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर…

Read More

भिजरीबारी गांव के बेटियों की आपबिती सून भड़के विधायक भूषण बाड़ा, कहा गांव में रोजगार उपलब्ध  कराएं प्रशासन

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा सोमवार को कुरडेग प्रखंड के भिजरीबारी गांव पहुंचे। मौके पर विधायक ने दिल्‍ली में आत्‍महत्‍या करने वाली नाबालिग बच्‍ची प्रीति कुजूर के परिजनों को चावल और आर्थिक सहयोग भी किया। साथ ही परिजनों के साथ खड़ा रहने का आश्‍वासन देते हुए उन्‍हें न्‍याय दिलाने की बात कही। विधायक ने कहा कि प्रीति द्वारा प्रातड़ना से तंग आकर आत्‍महत्‍या किए जाने की जानकारी उन्‍होंने सीएम हेमंत सोरेन को भी दे दी है। साथ ही इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। दोषियों को किसी भी हाल में…

Read More

केरसई के ढिंगुरपानी लोंगोटोली मण्डली में युवा सम्मेलन का आयोजन,विधायक भूषण बाड़ा हुए शामिल

सिमडेगा:केरसई प्रखंड के बासेन पंचायत के किनकेल पारिस के ढिंगुरपानी लोंगोटोली मण्डली में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यि अतिथि के रुप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि किसी भी देश व समाज को बनाने या बिगाडऩे में उस देश की युवा पीढ़ी की मुख्य भूमिका होती है। युवा पीढ़ी में न केवल जोश व उत्साह होता है। बल्कि उनमें नए विचारों की सृजनात्मक व परिर्वतन लाने वाली दक्षता भी होती है। विधायक ने कहा कि यदि युवा अपने मन में कुछ करने…

Read More

जीईएल सारूबेड़ा में आयोजित चर्च की 52 वा संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए एनोस एक्का

सिमडेगा/जलडेगा:प्रखंड के ओड़गा जीईएल चर्च सारूबेड़ा में आयोजित चर्च की 52 वा संस्कार कार्यक्रम में पुर्व  मंत्री एनोस एक्का  झापा जिलाध्यक्ष मतीयस बागे,युवा जिलाध्यक्ष सन्देश एक्का मुख्य रूप से उपस्थित रहे जहां पर मसीह समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा आज बहुत सुंदर दिन है जहां पर हम लोग चर्च की 52 वा संस्कार दिवस मना रहे हैं चर्च भगवान की प्रार्थना करने का वह स्थान है जहां पर हम सभी सामूहिक रूप से मिलकर अपने क्षेत्र अपने परिवार और इस देश…

Read More

विधायक भूषण बाड़ा ने विधायक मद से किनकेल चौक से चंवराटाड़ तक बने सड़क का किया उद्घाटन

सिमडेगा:केरसई प्रखंड के किनकेल चौक से चंवराटाड़ तक बने मुरमीकरण पथ का विधायक भूषण बाड़ा ने उद्घाटन किया। यह सड़क विधायक मद से 2.5 किमी बनाया गया है। मौके पर विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़क का होना बहुत जरूरी है। कोई भी क्षेत्र के विकास की झलक सड़क से ही झलकता है। उन्होंने कहा कि यहां सड़कों का अभाव था। जिससे लोगों को चलने में परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिकता के आधार पर यहां सड़क का निर्माण कराया गया…

Read More

सबके सहयोग से मजबूत हो रही है कलिसिया: विधायक भूषण बाड़ा

डोड़ापानी चर्च में धूमधाम से मना कलीसिया स्‍थापना दिवस कुरडेग प्रखंड के जीईएल चर्च डोड़ापानी में कलीसिया स्‍थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा मुख्‍य रुप से उपस्थित थे। उन्‍होंने लोगों को कलीसिया स्‍थापना दिवस की बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि आज सभी के प्रयास से सिमडेगा धर्मप्रांत में कलीसिया काफी मजबूत हुआ है। इसमें हमारे धर्मगुरुओं के अलावे समाज के सभी लोगों का योगदान अहम रहा है। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए परमेश्वर को धन्यवाद देना जरूरी है। ताकि उनकी कृपा हमेशा हम पर…

Read More

भगवान बिरसा की शहादत आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा के समान: विधायक भूषण बाड़ा

जिला कांग्रेस कमेटी ने भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया। इस अवसर पर विधायक भूषण बाड़ा सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नगर भवन स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा की शहादत आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा के समान है। उन्होंने 25 वर्ष की अल्पायु में देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे…

Read More