राम नवमी के अवसर पर देर रात महावीर चौक में शो गेम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिमडेगा:  श्रीरामनवमी के अवसर पर मंगलवार की रात्रि महावीर चौक में शो गेम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बजरंग बली के पूजन के साथ किया गया। श्रीरामनवमी प्रबंधन समिति की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अखाड़ों के सदस्यों ने विभिन्न धार्मिक प्रसंगो पर शो गेम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से सनातन संस्कृति के गौरवमयी इतिहास की झलकी नजर आई। मौके पर बजरंगी संघ हरिपुर, महावीर चौक महावीर मंदिर,  नीचे बाजार, रामजानकी मंदिर, बाबा कीनाराम, बाबा बैजनाथ, श्रीराम अखाड़ा टोंगरीटोली, यूथ कम्बिनेशन के द्वारा शो गेम प्रतियोगिता खेला गया था। रामजानकी मंदिर के द्वारा राम रावण युद्ध की मनमोहक और जोरदार प्रस्तुति की गई थी।

वहीं नीचे बाजार के द्वारा लव कुश के द्वारा राम दरबार में राम कथा का गायन, श्रीराम अखाड़ा टोंगरीटोली के द्वारा माता सबरी और भगवान राम का मिलन, महावीर चौक महावीर मंदिर के द्वारा मां काली द्वारा रक्तबीज राक्षस का वध करना, कीनाराम अखाड़ा द्वारा भगवान शिव के द्वारा राजा दक्ष को सजा देना के प्रसंग का सजीव चित्रण किया गया था। सभी अखाड़ा के प्रदर्शन को देखकर दर्शक मुग्ध हो गए थे। कार्यक्रम में ओमप्रकाश शर्मा, सतीश सिंह, अशोक जैन, श्रद्धानंद बेसरा, जगदीश गोयल, पूना बेसरा, मुरारी केसरी, सुजान मुंडा, हेमसागर मणिक, विदया बड़ाईक आदि ने उपस्थिति देकर हौसला अफजाई की। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनवमी प्रबंधन समिति के सभी लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

Leave a Comment