जिला खो-खो संघ द्वारा प्रथम ऑफिशियल प्रशिक्षण का आयोजन

सिमडेगा: जिला खो-खो संघ द्वारा प्रथम ऑफिशियल प्रशिक्षण का आयोजन सिमडेगा सरना पूजा स्थल परिसर में किया गया। सिमडेगा जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष  गोडविंन टोपनो, उपाध्यक्ष  हरिश्चंद्र भगत एवं सत्यजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। राष्ट्रीय प्रशिक्षक गोडविन जी के द्वारा खिलाड़ियों को एवं एसोसिएशन के सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में निम्नलिखित खिलाड़ियों ने भाग लिया-मनन नाग, विशाल कुमार राम भुनेश्वर कुमार राम, आमिर लाल इंदवार, रोहित इंदवार, धीरज इंदवार, सुनील कुमार, अनिल राम, दधीबल भुइयां एवं मनी कुमारी उपस्थित थे।द्वितीय  चरण का प्रशिक्षण 21 अप्रैल को सिमडेगा में किया जाना है जिसमें इच्छुक खिलाड़ी आकर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं और अपने जिला का नाम रोशन कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment